नियमित चलने लगी पीआरएल, पीएफ पैसेंजर

प्रतापगढ़ : महीने भर से अधिक समय से निरस्त पीआरएल, पीएफ पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार से नियमित रूप से चलने

By Edited By: Publish:Fri, 15 Jan 2016 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2016 10:27 PM (IST)
नियमित चलने लगी पीआरएल, पीएफ पैसेंजर

प्रतापगढ़ : महीने भर से अधिक समय से निरस्त पीआरएल, पीएफ पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार से नियमित रूप से चलने लगी। यही नहीं, कानपुर प्रयाग पैसेंजर को भी चालू कर दिया गया है।

लखनऊ से प्रयागघाट पीआरएल पैसेंजर, वन टू पीएफ पैसेंजर ट्रेन को कोहरे की आशंका के चलते 6 दिसंबर से 5 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी गई थी। इससे इलाहाबाद के लिए दिन में सुबह सवा सात बजे सिर्फ एक ट्रेन सरयू एक्सप्रेस रह गई थी। इन दो ट्रेनों के बंद होने से रोजाना चलने वाले यात्रियों के साथ अन्य यात्रियों को बस से सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों की असुविधाओं को देखते हुए जागरण ने अभियान चलाया। आम आदमी, छात्र, व्यापारी समेत सभी तबके के लोगों ने निरस्त ट्रेनों के संचालन की आवाज उठाई थी। इस मामले में रेल राज्य मंत्री से मिलने के बाद सांसद हरिवंश ¨सह लखनऊ में एडीआरएम समेत रेल अफसरों से मिले थे। उस बैठक में पीआरएल, वन टू पीएफ के पुन: संचालन पर सहमति बनी थी। यह दावा किया गया था कि 14 जनवरी से प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर, पीआरएल पैसेंजर ट्रेन चलने लगी। लेकिन रेलवे की ओर से जो समय सारिणी भेजा गया, उसमें सिर्फ 14 जनवरी, 24 जनवरी, 8 फरवरी, 13 फरवरी, 22 फरवरी, 7 मार्च को ही इन दोनों ट्रेनों के संचालन की बात कही गई थी। इस बीच गुरुवार को देर रात रेल मंत्रालय से पीआरएल, वन टू पीएफ के नियमित संचालन की अनुमति मिल गई। शुक्रवार को ये दोनों ट्रेनें चली भी। इसी के साथ कानपुर प्रयाग पैसेंजर ट्रेन को भी चला दिया गया है।

-पीआरएल पैसेंजर, वन टू पीएफ पैसेंजर के साथ कानपुर प्रयाग पैसेंजर ट्रेन भी नियमित चलेगी। इसकी अनुमति मिल गई है-

अजीत सिन्हा, सीनियर डीसीएम

chat bot
आपका साथी