रेलवे क्रासिंग पर फंसा ट्रेलर,आधा दर्जन ट्रेने लेट

By Edited By: Publish:Fri, 05 Oct 2012 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2012 06:37 PM (IST)
रेलवे क्रासिंग पर फंसा ट्रेलर,आधा दर्जन ट्रेने लेट

-रूट बदलकर विलंब से प्रतापगढ़ पहुंची ट्रेनें

प्रतापगढ़ : भुपियामऊ रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की रात एक बार फिर ट्रेलर ट्रैक में फंस गया। इसके चलते इलाहाबाद फैजाबाद राजमार्ग पर आठ घंटे आवागमन ठप रहा। नतीजा ट्रेनें लेट हुई और चार पहियावाहनों का रूट डाइवर्ट कर कटरा रोड से गुजारा गया।

रूट बाधित होने के दौरान फाफामऊ, चिलबिला व प्रतापगढ़ जंक्शन पर ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं। बरेली पैसेंजर 12 घंटे, हरिद्वार एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, वन एएफ पैसेंजर पांच घंटे, थ्री एएफ एक घंटे तथा सरयू एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। हरिद्वार एक्सप्रेस व बरेली पैसेंजर को फाफामऊ से जंघई होते हुए प्रतापगढ़ ले आया गया। सबसे ज्यादा परेशानी हर रोज आने जाने वालों को हुई। यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म पर होने से लोग जमीन पर बैठे दिखाई दिये। ट्रेनों की अनिश्चितता के चलते सैकड़ों यात्रियों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी। गौरतलब है कि कुसुमी रेलवे क्रासिंग स्थित गेट नं. 9 पर पटरी सड़क से ऊंची है। इसके चलते गुरुवार की रात करीब एक बजे एक ट्रेलर वहां से गुजरते वक्त ट्रैक में फंस गया। ट्रेलर पर 46 टन का वाइलर लदा था। ट्रेलर को हटाने में रेलवे विभाग के पसीने छूट गए। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेलर को हटाने के लिए सबसे पहले क्रेन की व्यवस्था की लेकिन क्रेन ट्रेलर को हटाते-हटाते खुद क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति की नजाकत को भांप लखनऊ से एआरटी को बुलवाया गया लेकिन प्रतापगढ़ जंक्शन से भुपियामऊ घटनास्थल तक पहुंचने से पूर्व ही रेलकर्मियों ने किसी तरह ट्रेलर को हटवा लिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह आठ बजे जाकर आवागमन शुरू हो सका।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी