यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम! परिसर के भीतर ही होगा Stage-2 का विस्तार; 2.5 गुना बढ़ेगी क्षमता

मेजा ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा दूसरे स्टेज में स्थापित की जाने वाली 800 मेगावाट की तीन प्रस्तावित इकाइयों के बारे में विस्तार से बताया। मेजा स्टेज 2 का विस्तार मौजूदा परिसर के भीतर ही किया जाएगा। हालांकि 114 हेक्टेयर जमीन की जरूरत ऐश डाइक और रेलवे साइडिंग के लिए प्रस्तावित है। जन-प्रतिनिधियों एवं आसपास के गांवों की जनता ने भी अपने सुझावों एवं विचारों को सभी के समक्ष साझा किया।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Mon, 24 Jun 2024 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 06:29 PM (IST)
यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम! परिसर के भीतर ही होगा Stage-2 का विस्तार; 2.5 गुना बढ़ेगी क्षमता
यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम

संवाद सूत्र, मेजा। उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को मेजा तहसील स्थित ग्राम सलैया कला के सामुदायिक विकास केंद्र में मेजा ऊर्जा निगम के प्रस्तावित मेजा स्टेज 2 के लिए लोक-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। परियोजना प्रभावित ग्राम निवासी, निकटवर्ती ग्राम वासी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, हितधारक एवं क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि कोरांव विधायक राजमणि कोल और अध्यक्षता प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी प्रयागराज श्रीमती पूजा मिश्रा एवं क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ एससी शुक्ला ने की।

मौजूदा परिसर के भीतर ही होगा मेजा स्टेड 2 का विस्तार

मेजा ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा दूसरे स्टेज में स्थापित की जाने वाली 800 मेगावाट की तीन प्रस्तावित इकाइयों के बारे में विस्तार से बताया। मेजा स्टेज 2 का विस्तार मौजूदा परिसर के भीतर ही किया जाएगा। हालांकि 114 हेक्टेयर जमीन की जरूरत ऐश डाइक और रेलवे साइडिंग के लिए प्रस्तावित है। जन-प्रतिनिधियों एवं आसपास के गांवों की जनता ने भी अपने सुझावों एवं विचारों को सभी के समक्ष साझा किया।

मेजा स्टेज 2 की इकाइयों की स्थापना से मेजा ऊर्जा निगम की कुल स्थापित क्षमता 1320 मेगावाट से बढ़ कर 3720 मेगावाट हो जायेगी। आगामी वर्षों में मेजा ऊर्जा निगम उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी बन जाएगी। लोक सुनवाई का सफल समापन कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें- Railway News: जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या

chat bot
आपका साथी