यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई से नहीं लागू होगी भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी, मिल गई नई डेट

1 जुलाई को लागू होने वाली भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। नई समय सारिणी अगले वर्ष 1 जनवरी से लागू होने की संभावना है। इसके पीछे महाकुंभ के लिए चलने के लिए प्रस्तावित 1200 ट्रेनें हैं जिनको नई समय सारिणी में जगह मिल सकती है। यह जानकारी रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम के पत्र से मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav Publish:Fri, 28 Jun 2024 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 11:18 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई से नहीं लागू होगी भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी, मिल गई नई डेट
नई समय सारिणी के लागू होने पर लगी रोक।

HighLights

  • रेलवे बोर्ड ने पुराने आदेश पर लगाई रोक
  • दिसंबर तक नहीं हटेगा गाड़ी नंबरों से ‘जीरो’

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक जुलाई से भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी लागू करने के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान समय सारिणी को ही 31 दिसंबर तक विस्तार दे दिया गया है। अब नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू होगी। 

रेल सूत्रों के अनुसार, महाकुंभ के दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें चलनी हैं, ऐसे में इन ट्रेनों को भी समय सारिणी में जगह दी जा सकती है। इसी कारण से बोर्ड ने समय सारिणी को लागू करने के लिए पुराने आदेश पर रोक लगा दी है। 

इसके अलावा, 102 वंदे भारत, प्रयागराज जंक्शन से शिफ्ट होकर सूबेदारगंज से चलनी वाली ट्रेनें और एनसीआर की 60 से अधिक ट्रेनों पर नई समय सारिणी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। नए आदेश से ट्रेनों के आगे से जीरो नंबर हटाने की प्रक्रिया को भी झटका लगेगा और अब दिसंबर तक ट्रेनें जीरो अंक के साथ ही चलेगी। 

रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान समय सारिणी 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। एक जनवरी 25 से नई समय सारिणी लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Election 2024: …तो कमजोर पड़ रहे अखिलेश यादव! समाजवादी पार्टी ने कर लिया चुनाव न लड़ने का फैसला

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में दो हजार करोड़ की लागत से बनेगा खास पार्क, सीएम योगी ने दिए हैं निर्देश

chat bot
आपका साथी