RO-ARO Paper Leak: आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में छह गिरफ्तार; STF ने किया गिरोह का भंडाफोड़; हुआ ये खुलासा

RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भोपाल के प्रिंटिंग प्रेस से भी लीक हुआ था। मामले में स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से एक लैपटॉप छह मोबाइल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पांच ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं। आरोपियों को कीडगंज थाने में दाखिल किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Publish:Mon, 24 Jun 2024 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 08:17 AM (IST)
RO-ARO Paper Leak: आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में छह गिरफ्तार; STF ने किया गिरोह का भंडाफोड़; हुआ ये खुलासा
आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी एसटीएफ।

HighLights

  • एसटीएफ ने किया गिरोह का भंडाफोड़, लैपटॉप सहित कई सामान बरामद
  • गिरोह के सरगना राजीव नयन की दोस्त शिवानी भी पेपर लीक में शामिल

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भोपाल के प्रिंटिंग प्रेस से भी लीक हुआ था। मामले में स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी सुनील रघुवंशी समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, छह मोबाइल, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पांच ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं।

आरोपियों को कीडगंज थाने में दाखिल किया गया है। इनकी गिरफ्तारी परेड मैदान के पास से दिखाई गई है। गिरोह में सरगना राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल की दोस्त शिवानी भी शामिल है, जो राहुल के पैसों के लेनदेन का काम देखती थी। इससे पहले एसटीएफ ने बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज से पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए स्कूल के कर्मचारी अर्पित आनंद समेत कई अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

भोपाल की प्रि‍ंट‍िंग प्रेस से लीक हुआ था पेपर     

इनसे पूछताछ में पता चला कि भोपाल के प्रिंटिंग प्रेस से भी पेपर लीक हुआ है। तब एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने टीम के साथ घेराबंदी कर छह आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि प्रेस कर्मचारी सुनील रघुवंशी व राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश और विशाल दुबे अलग-अलग प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ते थे।

सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर और सुभाष प्रकाश प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज में नौकरी करने लगा। विशाल और राजीव नयन प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों में इच्छुक छात्रों का प्रवेश कराने का काम करते थे। इसी सिलसिले में इन दोनों की सुभाष प्रकाश से जान-पहचान एवं दोस्ती हो गई थी। विशाल को जब पता चला कि सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता है तो उसने मास्टरमाइंड राजीव नयन और सुभाष प्रकाश को यह बात बताई। तब राजीव ने दोनों से कहा कि सुनील रघुवंशी के संपर्क में रहें।

पैसे का लालच देकर लीक करवाया पेपर 

उत्तर प्रदेश में होने वाली किसी परीक्षा का प्रश्नपत्र छपने के लिए आता है तो वह बताए। इसके बाद सुनील रघुवंशी को पैसे का लालच देकर प्रश्नपत्र लीक करवाया गया। गिरफ्तार आरोपितों में सुनील रघुवंशी भोपाल का रहने वाला है, सुभाष प्रकाश बिहार के मधुबनी का और अमरजीत गया जिले का है। विशाल दुबे व संदीप पाण्डेय प्रयागराज, जबकि विवेक उपाध्याय बलिया का रहने वाला है।

एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि पेपर लीक के प्रकरण में प्रयागराज के जीडी मेमोरियल स्कूल पारा, लखनऊ के प्रबंधतंत्र की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UPPSC RO ARO Exam पेपर लीक की काली कमाई से बनाई अकूत संपत्ति, एसटीएफ की जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें: RO/ARO पेपर लीक प्रकरण: वांछित सुभाष प्रकाश पर जल्द होगा इनाम, कईमहीनों से दे रहा चकमा

chat bot
आपका साथी