महाकुंभ के पहले तीर्थराज में Smart Solar Street, इन 4 जगहों पर होगी विशेष सुविधा; हर साल बचेगी 8 करोड़ रुपये की बिजली

Maha Kumbh 2025 संगम नगरी की चार सड़कें पूरी तरह से सौर ऊर्जा से रोशन होंगी। इन्हें स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट रूट बोला जाएगा। वैसे 23 अलग-अलग रूटों पर 74.2 किमी की दूरी में 42017 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने की तैयारी है। इसके अलावा झूंसी में 1200 तथा फाफामऊ में 500 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगी। इसी तरह 100 पार्कों में सोलर लाइट की सुविधा होगी।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Riya Pandey Publish:Mon, 24 Jun 2024 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 09:51 PM (IST)
महाकुंभ के पहले तीर्थराज में Smart Solar Street, इन 4 जगहों पर होगी विशेष सुविधा; हर साल बचेगी 8 करोड़ रुपये की बिजली
महाकुंभ के पहले तीर्थराज में Smart Solar Street

HighLights

  • महाकुंभ के पहले तीर्थराज में Smart Solar Street
  • चौराहों व स्नान घाटों पर लगेंगे सोलर हाईमास्ट

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: आध्यात्मिक आभा बिखेरने वाला महाकुंभ 2025 देश और दुनिया को कई बड़े संदेश भी देने जा रहा है। पूरे विश्व को समरसता और स्वच्छता के साथ सौर ऊर्जा के प्रयोग को यह महाकुंभ दिशा देगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

महाकुंभ मेला में संगम क्षेत्र तो सोलर एनर्जी से जगमग होगा ही, शहर की चार सड़कें पूरी तरह से स्मार्ट सोलर लाइट से रोशन होंगी। महाकुंभ 2025 के पहले शहर में भी सोलर एनर्जी से सड़कें और चौराहे जगमग होंगे। इसके लिए कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है।

चार सड़कें पूरी तरह से होंगी रोशन

डीपीआर के मुताबिक शहर की चार सड़कें पूरी तरह से सौर ऊर्जा से रोशन होंगी। इन्हें स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट रूट बोला जाएगा। वैसे 23 अलग-अलग रूटों पर 74.2 किमी की दूरी में 42017 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने की तैयारी है। इसके अलावा झूंसी में 1200 तथा फाफामऊ में 500 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगी। इसी तरह 100 पार्कों में सोलर लाइट की सुविधा होगी।

पार्कों और मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर सौर ऊर्जा आधारित कियोस्क लगेंगे। सोलर स्ट्रीट लाइट सुविधा द्वारा 50 चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। गंगा और यमुना के स्नान घाटों के समीप 250 हाईमास्ट स्थापित होंगे।

हर साल आठ करोड़ बिजली की होगी बचत

इससे प्रति वर्ष लगभग आठ करोड़ रुपये की बिजली की बचत होगी। अलबत्ता में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश भी होगा। शासन से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। अब आगे की प्रक्रिया तेजी से शुरू करा दी गई है, जिससे महाकुंभ के पहले सोलर लाइट्स लग सके।

महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, महाकुंभ में रात की मनमोहक छटा देखते ही बनेगी। मेला में संगम के स्नान घाटों तथा शहर व इसके आसपास सोलर एनर्जी की लाइट की व्यवस्था हो रही है। जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।  

दूधिया रोशनी से नहाएगा संगम

पावन संगम दुधिया रोशनी से नहाएगा। संगम के सरकुलेटिंग एरिया में 2500 हाईब्रिड एलईडी लगाई जाएगी। हाई पावर की इस एलईडी की रोशनी से स्नान घाट सतरंगी दिखेंगे। मेला को जगमग करने के लिए 1600 किमी लाइन दौड़ाई जाएगी। आपूर्ति के लिए अस्थायी 200 विद्युत उपकेंद्र स्थापित होंगे। उच्च क्षमता के 300 जेनरेटर की व्यवस्था रहेगी।

किला घाट, वीआइपी घाट, अरैल में सर्किट हाउस घाट तथा टेंट सिटी में भी विशेष लाइटिंग कराई जाएगी। सभी 30 पांटून पुलों पर थीमेटिंग लाइटिंग होगी। छह लाख शिविरों में कनेक्शन देने की तैयारी है। साथ ही 600 हाईमास्ट लगेंगे। एंट्री प्वाइंट, तोरण द्वार को लाइटिंग से सजाया जाएगा। प्रमुख मार्गों के खंभे स्टाइलिस्ट रोशनी से नहाएंगे। निर्बाध आपूर्ति के लिए 365 किमी एलटी केबल बिछेगा।

रंगीन एलईडी स्ट्रीट लाइट से चकाचौंध होगी संगम नगरी

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो गई है। संगम नगरी रंगीन एलईडी स्ट्रीट लाइट से चकाचौंध होगी। शहर में पोलों पर रंगीन एलईडी स्ट्रिप आपूर्ति होगी। नए यमुना पुल की तरह पुराने यमुना ब्रिज पर रंगीन लाइटिंग की जाएगी।

कचहरी चौराहा से लक्ष्मी टाकीज चौराहा, तुलसी चौराहा से हिंदू हास्टल चौराहा, सरोजनी नायडू चौराहा से न्याय मार्ग चौराहा, तुलसी चौराहा से पत्थर गिरजाघर, इंदिरा गांधी चौराहा से धोबी घाट चौराहा तक, एकलव्य चौराहा से धोबीघाट चौराहा तक, डीएम कार्यालय से विश्वविद्यालय रोड क्रासिंग मार्गों पर विशेष लाइटिंग होगी।

chat bot
आपका साथी