यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: पहाड़ों की ओर जाने वाले ट्रेनें फुल, किसी में भी नहीं मिल रही सीट

Railways News आरक्षण काउंटर पर उत्तराखंडे जम्मू-कश्मीर के अलावा मुंबई और दिल्ली के लिए सर्वाधिक भीड़ है। सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट के लिए काउंटर खुलता है दो मिनट में ही तत्काल कोटा की सीटें खत्म हो जा रही है। आगे लाइन में लगे एक या दो लोगों को ही तत्काल कोटा का लाभ मिल पा रहा है।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Publish:Sun, 16 Jun 2024 01:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2024 01:32 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: पहाड़ों की ओर जाने वाले ट्रेनें फुल, किसी में भी नहीं मिल रही सीट
जम्‍मू हो या गोवा, कहीं का नहीं मिल रहा टिकट। जागरण

HighLights

  • दो मिनट में खत्म हो रही तत्काल कोटा की सीटें
  • स्लीपर कोच में आरक्षित टिकट पर चढ़ना भी मुश्किल

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गर्मी बढ़ने के साथ ही पहाड़ी इलाकों व पर्यटन क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी ट्रेनें पूरी तरह से फुल हो गई हैं। सभी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। कटरा जाना हो या गोवा किसी भी ट्रेन में आपको अगले 15 दिन तक आरक्षित सीट नहीं मिलेगी।

जून के बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी की छुट्टी में लोग पहाड़ या फिर समुंदर की ओर जाना पसंद करते हैं। माता वैष्णो देवी धाम व उत्तराखंड जाने वालों की भीड़ इस समय बहुत अधिक हो गई है। यही, हाल मुंबई और गाेवा का भी है।

इसे भी पढ़ें-मां ने निभाया पिता का दायित्व, बेटे के हौसले को दी उड़ान, बनाया अफसर

टाटा नगर जम्मूतवी एक्सप्रेस में नो रूम हो चुका है। यानी इसमें किसी भी तरह का टिकट अब नहीं मिल रहा है। जबकि सूबेदारगंज-ऊधमपुर एक्सप्रेस में भी अगले एक माह तक आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं, गोवा जाने वाली पटना-वास्को-द-गामा में कन्फर्म टिकट 15 जुलाई के बाद ही मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में हैवानियत की सभी हदें पार, दुष्कर्म के बाद महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, मचा हड़कंप

एनसीआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिल्ली-मुंबई रूट समेत अन्य रूटों पर भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

स्लीपर में आरक्षित सीट पर भी बैठना मुश्किल

जिन यात्रियों की ट्रेन के स्लीपर कोच में सीट आरक्षित है, उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए भी लड़ना-झगड़ना पड़ रहा है। स्लीपर कोच के दरवाजे तक लोगों की भीड़ लगी है। इससे आरक्षित सीट होने के बाद भी यात्री अपनी सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी