'एक महीने तक घर से गायब रही...' विवाह के 14 वर्ष बाद प्रोफेसर को पता चला पत्नी का हो चुका था निकाह, पति ने किए सनसनीखेज खुलासे

क्लाइव रोड निवासी शख्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनका विवाह 27 जून 2011 को असम की युवती से हुआ था। विवाह के बाद एक बेटा और एक बेटी है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पत्नी का व्यवहार आक्रामक और अमानवीय रहा लेकिन वह सामाजिक दबाव में संबंध को निभाते रहे।

By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar Publish:Thu, 27 Jun 2024 06:07 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 06:32 AM (IST)
'एक महीने तक घर से गायब रही...' विवाह के 14 वर्ष बाद प्रोफेसर को पता चला पत्नी का हो चुका था निकाह, पति ने किए सनसनीखेज खुलासे
असिस्टेंट प्रोफेसर को विवाह के 14 वर्ष बाद पता चला कि उनकी पत्नी का पहले ही निकाह हो चुका है।

HighLights

  • पत्नी ने अपनाया था मुस्लिम धर्म: पति
  • 2011 में प्रोफेसर से हुआ था विवाह।
  • 2007 में पहले ही कर चुकी थी निकाह।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर को विवाह के 14 वर्ष बाद पता चला कि उनकी पत्नी का पहले ही निकाह हो चुका है। पत्नी ने उनकी शादी से चार वर्ष पहले इस्लाम धर्म अपनाकर मुस्लिम से निकाह किया था, लेकिन परिवार वालों ने उनसे झूठ बोलकर दूसरी शादी की और विवाह के बाद प्रोफेसर का उत्पीड़न किया गया।

इससे परेशान प्रोफेसर ने बुधवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में पत्नी, सास और श्वसुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रामाश्रय यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

असिस्टेंट प्रोफेसर को हैं दो बच्चे

क्लाइव रोड निवासी शख्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनका विवाह 27 जून, 2011 को असम की युवती से हुआ था। विवाह के बाद एक बेटा और एक बेटी है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पत्नी का व्यवहार आक्रामक और अमानवीय रहा, लेकिन वह सामाजिक दबाव में संबंध को निभाते रहे।

इसी बीच 13 मई, 2024 को उन्हें बेडरूम से कुछ कागजात मिले, जिससे पता चला कि पत्नी ने उनसे विवाह करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाकर दिल्ली में मुस्लिम युवक से निकाह किया, लेकिन उसके परिवार वालों ने तमाम तथ्यों को छिपाकर बेटी की शादी उनसे करवा दी।

पत्नी और उसके माता-पिता ने की मारपीट: असिस्टेंट प्रोफेसर

यह भी आरोप है कि पत्नी और उसके माता-पिता दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धौंस देकर परेशान करते रहे। एक बार जानलेवा हमला भी किया। एक दिन रसोइघर में गुटखा का रैपर मिलने पर जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की। उनकी बुजुर्ग मां से भी मारपीट की।

वाराणसी के एक युवक से उसका संपर्क है। उनकी पत्नी एक माह तक घर से गायब रही और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करके बदनाम किया। आत्महत्या की धमकी भी दी। छात्राओं और सहकर्मियों के साथ उनकी फोटो लगाकर चारित्रिक हनन का भी आरोप लगाया। इसके बाद उसे घर से बाहर कर दिया।

chat bot
आपका साथी