Vande Bharat Sleeper Coach: वाराणसी को मिलेगी बड़ी सौगात, अब इस रूट पर भी वंदे भारत में स्लीपर कोच की सुविधा

Uttar Pradesh News दिल्ली से प्रयागराज होकर वाराणसी तक जाने वाली देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच लगाने की तैयारी की जा रही है। 100 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से चलने वाली इस ट्रेन को अभी दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में 769 किमी की दूरी तय करनी होती है और इसमें आठ घंटे लग जाते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2023 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2023 04:00 AM (IST)
Vande Bharat Sleeper Coach: वाराणसी को मिलेगी बड़ी सौगात, अब इस रूट पर भी वंदे भारत में स्लीपर कोच की सुविधा
दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में लगेगा स्लीपर कोच (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता,प्रयागराज। दिल्ली से प्रयागराज होकर वाराणसी तक जाने वाली देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच लगाने की तैयारी की जा रही है। 100 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से चलने वाली इस ट्रेन को अभी दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में 769 किमी की दूरी तय करनी होती है और इसमें आठ घंटे लग जाते हैं।

ऐसे में यात्रियों को बैठने के साथ लेट कर यात्रा करने की सुविधा वंदे भारत में देने की तैयारी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन की फोटो एक्स यानी पूर्व में ट्विटर पर साझा की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि देश की पहली वंदे भारत में ही पहला स्लीपर कोच लगेगा। 

chat bot
आपका साथी