दो महीने और करिए इंतजार, फिर क्रासिग में रुके बिना दौड़ेंगी ट्रेनें

लखनऊ से गंगागंज रेलवे के बीच मौजूदा समय में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 11:11 PM (IST)
दो महीने और करिए इंतजार, फिर क्रासिग में रुके बिना दौड़ेंगी ट्रेनें
दो महीने और करिए इंतजार, फिर क्रासिग में रुके बिना दौड़ेंगी ट्रेनें

रायबरेली : लखनऊ से गंगागंज रेलवे के बीच मौजूदा समय में बेरोकटोक ट्रेनें आवागमन करती हैं। कहीं क्रासिग का कोई झाम नहीं फंसता। आने वाले दो महीनों के बाद रायबरेली स्टेशन तक रेलगाड़ियां बिना क्रासिग में फंसे दौड़ सकेंगी। इसके लिए आरवीएनएल ने डबलिग के काम को रफ्तार दे दी है।

दरअसल, उतरेटिया से लेकर रायबरेली के बीच दोहरीकरण होना था। रेलवे की कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड इस प्रोजेक्ट का काम करा रही है। उतरेटिया से लेकर गंगागंज तक पहले ही दोहरीकरण हो चुका है। अब गंगागंज और रायबरेली स्टेशन के बीच करीब सात किमी लंबी रेल लाइन का कार्य ही शेष बचा है। इसे भी मई तक पूरा करने की तैयारी आरवीएनएल ने की है। नई पटरी तो बिछाई ही जा रही है, इसी के साथ शहर में चंपा देवी मंदिर के निकट रेलवे का एक और पुल भी बन रहा है। रविवार को इस निर्माणाधीन पुल पर गर्डर रखवाए गए। ठप रही बिजली, ट्रैफिक भी रोका गया

चंपा देवी के निकट रेलवे पुल पर कार्य के कारण तेलियाकोट-त्रिपुला रोड का पूरा ट्रैफिक रोक दिया गया था। इस पुल के नीचे से किसी का भी आना-जाना बाधित था। इसके कारण शहरवासियों को खासा दिक्कतें उठानी पड़ीं। उधर, तेलियाकोट बिजली उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप रही। रूपामऊ-जायस के बीच सीआरएस अगले महीने

रायबरेली-अमेठी रेलखंड पर रूपामऊ से जायस के बीच 19 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण का काम भी अंतिम चरण में है। अफसरों ने अप्रैल तक इसे समाप्त करके मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की योजना बनाई है।

chat bot
आपका साथी