नशे से बेसुध हो गया बुकिंग क्लर्क, स्टेशन पर हंगामा

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : रक्षाबंधन होने से रविवार को ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर यात्रिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 08:03 PM (IST)
नशे से बेसुध हो गया बुकिंग क्लर्क, स्टेशन पर हंगामा
नशे से बेसुध हो गया बुकिंग क्लर्क, स्टेशन पर हंगामा

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : रक्षाबंधन होने से रविवार को ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। हर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए टिकट काउंटर पर खड़ा था। इस दौरान अचानक बु¨कग क्लर्क कुर्सी पर ही सो गया तो यात्रियों ने हंगामा कर शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पड़ताल की तो पता चला कि बु¨कग क्लर्क ने शराब पी रखी थी। इस कारण वह बेसुध हो गया।

रविवार शाम को रेलवे बु¨कग ¨वडो पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बताते हैं कि खिड़की पर टिकट के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। बु¨कग क्लर्क पहले तो टिकट का वितरण कर रहा था, लेकिन फिर अचानक उसने टिकट का वितरण बंद कर दिया और अपनी कुर्सी पर आंखें बंद कर सो गया। उस समय कई ट्रेनों के आने का समय था। इसलिए स्टेशन पर खासी भीड़ थी और बड़ी संख्या में यात्री टिकट के लिए लाइन में खड़े थे। जब यात्रियों को टिकट मिलना बंद हो गया तो यात्रियों ने पहले तो बु¨कग क्लर्क को आवाज दी लेकिन उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत दूसरे बु¨कग क्लर्क को बुलाया गया। दूसरे क्लर्क के आने पर जब नशे में धुत क्लर्क को उठने के लिए कहा गया तो वह उठने तक की स्थित में नहीं था। किसी प्रकार उसको बु¨कग सेंटर से बाहर किया गया। उसके बाद टिकट वितरण की व्यवस्था बहाल हुई। स्टेशन अधीक्षक जवाहर लाल का कहना है कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। फिर भी मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी