महाप्रबंधक ने किया कोच कारखाने का निरीक्षण

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज के नवनियुक्त महाप्रबंधक ने गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 08:51 PM (IST)
महाप्रबंधक ने किया कोच कारखाने का निरीक्षण
महाप्रबंधक ने किया कोच कारखाने का निरीक्षण

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज के नवनियुक्त महाप्रबंधक ने गुरुवार को कोच निर्माण यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। साथ ही कोच निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।

महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे बोर्ड से फैक्ट्री को वर्ष 2018-19 के लिए 1232 कोच बनाने का लक्ष्य मिला है। इसे निर्धारित समय पर पूरा करने के साथ ही उससे अधिक उत्पादन का प्रयास करना है, ताकि आने वाले समय में अरेडिका की भारतीय रेलवे में एक अलग पहचान बन सके। अधिकारियों से वार्ता के बाद वह कारखाना परिसर पहुंचे। महाप्रबंधक ने कोच निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कारखाने में उपलब्ध संसाधनों पर प्रसन्नता जताई। कारखाना निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी