नजनपुर-पचखरा की रेलवे का्रॅसिंग पर बना फाटक

रायबरेली : क्षेत्र के ऊंचाहार-कानपुर रेलखंड के नजनपुर और पचखरा के रेलवे गेट अब मानव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 11:52 PM (IST)
नजनपुर-पचखरा की रेलवे  का्रॅसिंग पर बना फाटक
नजनपुर-पचखरा की रेलवे का्रॅसिंग पर बना फाटक

रायबरेली : क्षेत्र के ऊंचाहार-कानपुर रेलखंड के नजनपुर और पचखरा के रेलवे गेट अब मानव रहित नहीं रहे। यहां नए फाटक बनाकर गेटमैन की तैनाती भी कर दी गई है।

क्षेत्र के नजनपुर और पचखरा गांव के पास स्थित रेलवे गेट अभी तक यह मानव रहित थे। इससे हादसों की आशंका बनी रहती थी। अब लोग सुरक्षित रहते हुए रेलवे लाइन पार कर सकेंगे। यहां रेलवे ने गेट बनवाकर गेटमैन नियुक्त कर दिए हैं। कर्मचारियों के लिए आधुनिक कमरा भी बनाया गया है। तो इसलिए दिखाई गई तेजी

दरअसल, इस रेलखंड को जल्द विद्युतीकृत करने की योजना है। इस पर मालगाड़ियों का संचालन अधिक होगा। वजह, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से मुगलसराय की ओर से आने वाली मालगाड़ियों के लिए प्रयागराज और कानपुर के मध्य का रेलखंड अधिक व्यस्त रहता है। इसे देखते हुए यह योजना बनाई गई है। इस संबंध में रेलवे ने काम शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी