Rampur News: मदरसे के बच्चों से खेलते समय क्षतिग्रस्त हुई देव प्रतिमा, दो समुदायों के बीच हुआ बवाल

Rampur Hindi News रामपुर में मदरसे के बच्चों ने पार्क में खेलते समय प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। हनुमान जी प्रतिमा का पैर क्षतिग्रस्त हुआ। जिस पर समुदाय विशेष के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे विधायक का कहना है कि पनवड़िया स्थित रामायण पार्क में क्षतिग्रस्त भगवान की मूर्तियों के लिए पूरी तरह से रामपुर विकास प्राधिकरण जिम्मेदार है

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Wed, 26 Jun 2024 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 10:54 PM (IST)
Rampur News: मदरसे के बच्चों से खेलते समय क्षतिग्रस्त हुई देव प्रतिमा, दो समुदायों के बीच हुआ बवाल
हनुमान जी की प्रतिमा का पैर क्षतिग्रस्त होने पर दो समुदाय भिड़े

जागरण संवाददाता, रामपुर। सिविल लाइंस क्षेत्र के पनबड़िया में बने रामायण पार्क में लगी देव प्रतिमाओं की प्रतिमाओं को मदरसे के बच्चों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही तमाम लोग एकत्र हो गए। शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौके पर पहुंच गए। घटना बुधवार शाम की है। पनवड़िया में नुमाइश ग्राउंड में रामायण पार्क बना है, जिसमें देवताओं की प्रतिमाएं लगी हैं।

मदरसे के बच्चों ने पार्क में खेलते समय प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

आरोप है कि मदरसे के बच्चों ने पार्क में खेलते समय प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। हनुमान जी प्रतिमा का पैर क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसा करते हुए हिंदू समुदाय के युवकों ने देख लिया और बच्चों को पार्क से भगा दिया। बच्चों ने घर पहुंचकर शिकायत की, जिस पर समुदाय विशेष के लोग एकत्र हो गए।

तब तक सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी विजेंद्र सिंह के साथ सिविल लाइंस, शहर कोतवाली और गंज कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। विधायक भी आ गए। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।

पार्क में टूटी मूर्तियों के लिए विकास प्राधिकरण जिम्मेदार- विधायक

विधायक का कहना है कि पनवड़िया स्थित रामायण पार्क में क्षतिग्रस्त भगवान की मूर्तियों के लिए पूरी तरह से रामपुर विकास प्राधिकरण जिम्मेदार है, क्योंकि पार्क चार साल पहले प्राधिकरण द्वारा बनवाया गया है। उन्हें इन प्रतिमाओं के संरक्षण के इंतजाम भी करने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके कारण शरारती तत्वों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया है।

हमने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है और प्रतिमाओं के संरक्षण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ सिटी से भी कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़ें- Police Encounter: युवतियों को जॉब का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की रामपुर पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

chat bot
आपका साथी