Rampur: 3 लाख रुपये व बोलेरो न मिलने पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने नहीं सुनी… तो न्यायालय के दर पहुंची महिला; 8 के खिलाफ रिपोर्ट

थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव जिठनिया निवासी मोहम्मद शान पुत्र मोहम्मद अहमद के साथ 26 फरवरी 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार भटपुरा तारन निवासी रुखसाना पुत्री जाहिद अली का निकाह हुआ था। ससुरालिए दहेज के लिए बहु को परेशान और प्रताड़ित करते थे। ऊपर से नंदोई भी गंदी हरकत करता था। इन सबको दरकिनार करते हुए शौहर ने मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Thu, 27 Jun 2024 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 05:40 PM (IST)
Rampur: 3 लाख रुपये व बोलेरो न मिलने पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने नहीं सुनी… तो न्यायालय के दर पहुंची महिला; 8 के खिलाफ रिपोर्ट
दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने दिया तीन तलाक

संवाद सूत्र, केमरी। थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा तारन निवासी रुखसाना पुत्री जाहिद अली ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह 26 फरवरी 2023 को थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव जिठनिया निवासी मोहम्मद शान पुत्र मोहम्मद अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।

निकाह में मेरे पिता ने अपनी सामर्थ अनुसार सारा दान दहेज दिया था लेकिन मेरी ससुराल वाले दिए हुए दहेज से खुश नहीं थे। वह मुझसे तीन लाख रुपये तथा बोलेरो कार की मांग करते थे पूरी न होने वह मुझे तरह-तरह से  प्रताड़ित करते थे और ससुराल के सभी लोग मेरे साथ मारपीट भी किया करते थे। मैं बराबर उनके जुल्म  को सहती रही। अपने परिजनों को नहीं बताती थी कि मेरा घर ना बिगड़े।

नंदोई रखता था गंदी नियत

आगे कहा कि मेरा नंदोई जमीर अहमद शादी से ही मेरे ऊपर गंदी नियत रखता था और मेरे साथ गंदी हरकतें किया करता था जब मैंने पति और सास से शिकायत करती थी तो सभी लोग मेरे साथ मारपीट करते थे। इसी बीच मैं गर्भवती हो गई तब मेरा पति मेरा गर्भ गिराने के लिए मुझे तरह-तरह की गोलियां लाकर जबरदस्ती खिलाता था।

13 मार्च 2024 को खाना बेकार बनाने का बहाना करके सभी ने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरी पेट दर्द बढ़ जाने से तबीयत ज्यादा खराब हो गई। गांव के किसी व्यक्ति ने मेरे भाई को सूचना दी। मेरे भाई बहन जब मुझे देखने पहुंचे तो मैं बेहोश पड़ी थी।

गंभीर हालत में मेरे भाई ने मुझे ले जाकर मुरादाबाद अस्पताल में एडमिट कराया जहां लगभग एक महीने इलाज हुआ। इलाज के खर्च में मेरे परिवार वालों ने लगभग ढाई लाख रुपए खर्च किए लेकिन मेरे ससुराल के किसी व्यक्ति ने मेरी कोई खैर खबर नहीं ली।वह अपनी मांग पर पड़े रहे।

24 अप्रैल को पति समेत ससुरालवालों ने घर पर आकर दे दिया तलाक

24 अप्रैल 2024 को मेरे पति तथा ससुराल के लोग घर पर आए। मेरे पति कहने लगे हम तुझे तलाक देने आए हैं तुमसे जो करा जाए वह करना। यह कहते हुए पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया और कहा कि आइंदा दोबारा बात की तो तुझे जान से मार देंगे।

मेरे परिवार के लोग देखते रह गए काफी खुशामद की लेकिन वह नहीं माने इस बात की सूचना जब मैंने भाई के साथ जाकर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर मैंने न्यायालय की शरण लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आठ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

इस संबंध में कोतवाल हिमांशु चौहान ने बताया न्यायालय के आदेश पर पति मोहम्मद शान, ससुर मोहम्मद  अहमद, सास अशरफी, नंद अंजुम, नंद तरन्नुम, नंदोई वाजिद, नंद मेशर जहां, नंदोई जमीर अहमद समेत आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rampur News: मदरसे के बच्चों से खेलते समय क्षतिग्रस्त हुई देव प्रतिमा, दो समुदायों के बीच हुआ बवाल

chat bot
आपका साथी