प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नाम अटल के नाम पर रखने की मांग

देवबंद : ¨हदू स्वाभिमान संघर्ष समिति के संयोजक ने रेल राज्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:17 PM (IST)
प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नाम अटल के नाम पर रखने की मांग
प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नाम अटल के नाम पर रखने की मांग

देवबंद : ¨हदू स्वाभिमान संघर्ष समिति के संयोजक ने रेल राज्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात करते हुए गांव माजरी में बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर कराने का मांग पत्र रेल राज्यमंत्री को सौंपा है।

मंगलवार को विकास त्यागी के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे समिति के कार्यकर्ताओं ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए देवबंद क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओं और प्रस्तावित देवबंद-रुड़की लाइन के बाद माजरी गांव में बनने वाले रेलवे

स्टेशन का नाम भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की मांग की। त्यागी ने बताया कि मांग पत्र में देवबंद में बनने वाले ओवर ब्रिज को रेलवे रोड पर न बनाकर रणखंडी फाटक से शास्त्री चौक तक बनाने की मांग की। क्योंकि इस मार्ग पर ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्र के लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा शताब्दी और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस गाडी का स्टापेज देवबंद में कराने की मांग रखी गई। त्यागी ने बताया कि समिति के मांग पत्र पर रेल राज्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक समाधान का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी