रेलवे लाइन के किनारे गंदगी से समस्या

संतकबीर नगर : शहर के शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 17 में जगह-जगह गंदगी है। मुख्य मार्ग से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 11:26 PM (IST)
रेलवे लाइन के किनारे गंदगी से समस्या
रेलवे लाइन के किनारे गंदगी से समस्या

संतकबीर नगर : शहर के शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 17 में जगह-जगह गंदगी है। मुख्य मार्ग से लेकर मुहल्ले के नाले-नालियों में कूड़ा जमा होने से जलनिकासी बाधित हो रही है। गुरुद्वारा मार्ग जहां बदहाल है वहीं रेलवे लाइन के किनारे नाला जाम है। यहां कूड़े का ढेर लगने से समस्या होती है। एक तरफ सफाई होती तो दूसरी कूड़ा गिरने लगता है। सड़क पर सफाई के बाद कूड़ा नाली में पहुंचता है। इसके बाद सड़क पर गंदा पानी पसरा रहता है। यह स्थिति तब है जब तीन समय सफाई हो रही है।

----

दर्जनों शिक्षकों को वेतन का इंतजार

संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाए अनेक शिक्षकों का वेतन नहीं लग सका है। मूलवेतन न लगने से शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। शैक्षिक योग्यताओं के सत्यापन की रफ्तार मंद होने से शिक्षक वेतन के लिए चक्कर काट रहे है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीएड, बीटीसी आदि शैक्षिक योग्यताओं का संबंधित बोर्ड व संस्थान से सत्यापन पूरी कराकर मूल वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर भुगतान की संस्तुति दी जाती है। बीएसए का कहना है प्राथमिकता के आधार पर वेतन व पदोन्नित की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी