इंजन में खराबी से पौन घंटे रेल यातायात ठप्प रहा

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jan 2014 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2014 11:02 PM (IST)
इंजन में खराबी से पौन घंटे रेल यातायात ठप्प रहा

शाहजहांपुर : रोजा में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन में खराबी आ जाने के कारण पौन घंटे तक अप लाइन पर रेल यातायात ठप्प रहा। जिससे आधा दर्जन ट्रेने बिलंब हो गई। रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मंगलवार की दोपहर तीन बजे लखुनऊ से मुरादाबाद मालगाड़ी 108 डिब्बों की जा रही थी। रेलवे स्टेशन पर तीन नंबर प्लेट पर आकर सिग्नल न होने के कारण रुक गई। सिग्नल डाउन होने पर इंजन के चालक विजय प्रताप ने मालगाड़ी को चलाने का प्रयास किया तो मालगाड़ी स्पीड नहीं ले रही थी। चालक ने रेलवे कंट्रोल तथा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लोको इंस्पेक्टर राजकुमार आए और इंजन को चेक किया। इंजन में कुछ खराबी पाई, जिससे चलते इंजन आगे नहीं बढ़ रहा था। पौन घंटे तक अप लाइन पर रेल यातायात ठप्प रहा। जिससे दो माल गाड़िया, त्रिवेणी, त्रिवेणी आदि ट्रेनें बिलंब हो गई और रोजा रेलवे स्टेशन के इन ट्रेनों को रोक दिया गया था। 45 मिनट बाद दूसरी मालगाड़ी का इंजन आया और खराब इंजन को काटकर अलग किया। इंजन 50 डिब्बों की मालगाड़ी लेकर मुरादाबाद की ओर रवाना हो गई। बाकी डिब्बों को यार्ड में खड़ा कर दिया। रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी