137 रेल यात्री बिना टिकट पकड़े

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jan 2014 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2014 10:37 PM (IST)
137 रेल यात्री बिना टिकट पकड़े

शाहजहांपुर : रेल मुख्यालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर फोरटेस चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 137 यात्री बिना टिकट पकड़े गए और 47 हजार 220 रुपये किराया व जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान डाउन लाइन की पंजाब मेल, धनबाद एक्सप्रेस, हाबड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग पैसेंजर, दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर, गोहाटी एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस तथा अप लाइन की मुगलसराय एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस आदि ट्रेने चेक की गई। चेकिंग के दौरान 137 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इन यात्रियों से 47 हजार 220 रुपये किराया व जुर्माना वसूला गया। चेकिंग को लेकर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। चेकिंग में शाहजहांपुर के सीआइटी सुशील श्रीवास्तव, बरेली के सीआइटी आरएस श्रीवास्तव, मुरादाबाद के सीआइटी सतीश बाबू, हापुड़ के सीआइटी गणेश समेत टीटीई, जीआरपी तथा आरपीएफ का स्टाफ मौजूद रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी