एसएस ने कर्मचारियों को दिए आग बुझाने के टिप्स

स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में अग्निशमन अभ्यास की मासिक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:13 PM (IST)
एसएस ने कर्मचारियों को दिए आग बुझाने के टिप्स
एसएस ने कर्मचारियों को दिए आग बुझाने के टिप्स

जासं, शाहजहांपुर : स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में अग्निशमन अभ्यास की मासिक बैठक हुई। स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी ने कहा कि यदि बिजली के शार्ट सर्किट में आग लग जाए तो कैसे बुझाएगे। कर्मचारियों ने कहा कि पानी डालकर बुझाना चाहिए। कहा कि ऐसा कभी नहीं करना है। सबसे पहले बिजली की लाइन को बंद किया जाए। लाइन बंद हो जाने पर रेत या पानी डालकर बुझाना चाहिए। कार्यालय के अंदर सिगरेट व बीड़ी का प्रयोग न किया जाए। इस दौरान सरकुले¨टग एरिया में कूढ़े के ढेर में आग लगवायी गई। कर्मचारियों से कहा कि आग बुझाओ। कर्मचारियों ने रेता व पानी डालकर आग को बुझाया। कार्यालय व स्टेशन पर 16 अग्निशमन यंत्र लगे है। बैठक में वीएस विष्ट, त्रिलोक चंद, शशांक पाण्डेय, एके पाण्डेय, जय प्रकाश, कुमुद देवी, ज्ञान देवी, आरपी ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी