स्टेशन पर साढ़े तीन घंटे का ब्लाक, रोकी गई ट्रेनें

रोजा जक्शन पर डाउन व अप लाइन पर रेल पटरी मरम्मत व गिट्टी डालने के लिए ब्लाक लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:14 PM (IST)
स्टेशन पर साढ़े तीन घंटे का ब्लाक, रोकी गई ट्रेनें
स्टेशन पर साढ़े तीन घंटे का ब्लाक, रोकी गई ट्रेनें

शाहजहांपुर :रोजा जक्शन पर डाउन व अप लाइन पर रेल पटरी मरम्मत व गिट्टी डालने के लिए ब्लाक लिया गया। साढ़े तीन घंटे के ब्लाक में रेल पटरी की मरम्मत व गिट्टी डाली गयी। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया। ब्लाक खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया।

रेलपथ निरीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने अप लाइन पर रेल पटरी मरम्मत व गिट्टी डालने के लिए कंट्रोल से ब्लाक मांगा। कंट्रोल ने दिन में एक बजकर 45 मिनट से तीन बजकर 45 मिनट का ब्लाक दिया। मशीन से पटरी के किनारे गिट्टी डालने व रेल पटरी मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। ब्लाक को लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस व बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन व कहेलिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा पीछे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया था। उन्होंने डाउन लाइन पर अटसलिया रेलवे फाटक से स्टेशन तक के लिए फिर ब्लाक मागा। शाम को पांच बजे से छह बजकर 30 मिनट का ब्लाक दिया। इस दौरान मशीन से पटरी पर गिट्टी डालने का कार्य शुरू किया गया। ब्लाक को लेकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को आउटर तथा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया था। ब्लाक खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी