अमान परिवर्तन से कई ट्रेनों की राह बाधित

सीतापुर : सीतापुर से बुढ़वल रेल यात्रियों के लिए आने वाले 14 अक्टूबर तक सफर मुश्किल भरा ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 10:05 PM (IST)
अमान परिवर्तन से कई ट्रेनों की राह बाधित
अमान परिवर्तन से कई ट्रेनों की राह बाधित

सीतापुर : सीतापुर से बुढ़वल रेल यात्रियों के लिए आने वाले 14 अक्टूबर तक सफर मुश्किल भरा होगा। ऐशबाग-सीतापुर मैलानी रेलखंड के अमान परिवर्तन के कारण कई ट्रेनों की राह बाधित हो रही है। दिन में गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दो पैसेंजर ट्रेनों को बीच राह से ही वापस किया जाएगा। जबकि जननायक एक्सप्रेस 10 व 11 अक्टूबर को सीतापुर के बजाय लखनऊ से होकर गुजरेगी।

9 से 14 अक्टूबर तक गोंडा से सीतापुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को टप्पा खजुरिया हाल्ट से वापस किया जाएगा। जबकि गोंडा से शाहजहांपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बिसवां रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। इसी तरह से बालामऊ से कैंट आने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन सिटी रेलवे स्टेशन तक रहेगा। इस दौरान जननायक एक्सप्रेस का संचालन 9 अक्टूबर को रहेगा। लेकिन 10 व 11 अक्टूबर को जननायक एक्सप्रेस सीतापुर की बजाय लखनऊ वाया सहारनपुर होकर अप व डाउन होंगी। गोंडा-सीतापुर, गोंडा-शाहजहांपुर व बालामऊ-कैंट वाली ट्रेनों का संचालन 14 अक्टूबर तक बाधित रहेगा। ये जानकारी टीआई एसके श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर के बाद 15 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह से ही किया जाएगा। ये होगा काम

9 से 14 तक ऐशबाग से सीतापुर आने वाली रेल पटरियों को सीतापुर के नए रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इस्तेमाल होगा नया रेलवे स्टेशन

छोटी लाइन के रेलवे स्टेशन को बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन में परवर्तित किया गया है। प्लेटफार्म बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। ऐशबाग से पटरी जुड़ने के बाद यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ दिनों के लिए नए प्लेटफार्म को इस्तेमाल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी