बिना टिकट मिले 173 यात्री, वसूला जुर्माना

चोपन (सोनभद्र) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सीआइटी उमेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ लगभग आधा दर्जन ट्रे

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 07:22 PM (IST)
बिना टिकट मिले 173 यात्री, वसूला जुर्माना

चोपन (सोनभद्र) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सीआइटी उमेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में बीना टिकट यात्रा कर लोगों का जुर्माना काटा।

पलामू लिंक एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, चोपन-कटनी पैसेंजर शाम चोपन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में छापेमारी की जिससे यात्रियों में खलबली मच गई। पैसेंजर ट्रेन में बिना टिकट 60 यात्रियों से 19345 रुपये बतौर जुर्माने की वसूली की गई। रविवार की सुबह त्रिवेणी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, सिंगरौली वाराणसी, शक्तिनगर वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस मे बिना टिकट यात्रा कर रहे 113 यात्रियों से 45711 रुपये का जुर्माना वसूला गया। स्टेशन परिसर में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मची रही। वाणिज्य प्रबंधक दयानंद के निर्देश पर सीआइटी उमेश सिंह एवं जगदीश प्रसाद के साथ टीटीई पीके श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, आरके सिंह, एसके श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, आरके मिश्रा के साथ आरपीएफ व जीआरपी साथ थी।

chat bot
आपका साथी