करेला रोड से मेहदईया रेलखंड विद्युतीकरण का निरीक्षण आज

आज मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त ईस्टर्न कोलकता द्वारा करेला रोड से मेहदईया रेलखंड विद्युतीकरण का निरीक्षण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:24 PM (IST)
करेला रोड से मेहदईया रेलखंड विद्युतीकरण का निरीक्षण आज
करेला रोड से मेहदईया रेलखंड विद्युतीकरण का निरीक्षण आज

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : रेल संरक्षा आयुक्त ईस्टर्न कोलकता मोहम्मद लतीफ खान द्वारा करेला रोड से मेहदईया रेलखंड विद्युतीकरण का गुरुवार को निरीक्षण किया जाएगा।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे एसके गौतम ने देते हुए बताया कि चोपन से करेला रोड तक निरीक्षण कार्य किया जा चुका है। निरीक्षण कार्य पूरा होते ही सिगरौली से चोपन, चुनार एवं बरकाखाना रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन चलने लगेंगी। बताया कि गुरुवार को निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर लगे मैनपावर को करेला रोड से शक्तिनगर तक 32 किमी रेलखंड को विद्युतीकरण कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के लिए लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सरई से जोबा रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण का सीआरएस हो चुका है। सिगरौली से कटनी के बीच शेष रेलखंड को भी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। गौतम ने बताया कि अप्रैल माह से सिगरौली-कटनी तथा शक्तिनगर से करेला रोड पर ट्रेन विद्युत इंजन से चलने लगेंगी। विद्युतीकरण से ट्रेनों का संचालन होने से उसकी गति बढ़ेगी। समय से संचालन होने के साथ रेलवे को डीजल की बचत होगी।

chat bot
आपका साथी