रेलपथ व स्टेशनों का निरीक्षण किया

धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक एके मिश्रा ने गुरुवार को गढ़वा से लेकर रेणुकूट तक के रेल पथ एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बीच के लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर रुक कर बकायदे उसका निरीक्षण किया। रेलवे के दोहरीकरण एवं स्टेशनों के उच्चीकरण के लिए चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 10:01 PM (IST)
रेलपथ व स्टेशनों का निरीक्षण किया
रेलपथ व स्टेशनों का निरीक्षण किया

जासं, दुद्धी/विढमगंज : धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक एके मिश्रा ने गुरुवार को गढ़वा से लेकर रेणुकूट तक के रेलपथ व स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बीच के लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर रुककर सुविधाओं को देखा। दोहरीकरण व स्टेशनों के उच्चीकरण के लिए चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। मातहत अफसरों को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की हिदायत दी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा से जुड़ी अन्य कार्यों के लिए मातहत अधिकारियों को लिखित रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

डीआरएम ने दुद्धी रेलवे स्टेशन को रामनगर से जोड़ने के लिए नगर पंचायत से प्रस्ताव भेजने की बात कही। इसके पूर्व दुद्धी बार के अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, दिनेश अग्रहरि, रामपाल जौहरी समेत कई अधिवक्ताओं ने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की। शाम करीब साढ़े छह बजे दुद्धी स्टेशन पर डीआरएम स्पेशल ट्रेन से उतरे। जहां अधिकारियों की टीम अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों की पड़ताल में जुट गई। श्री मिश्रा ने स्टेशन मास्टर अरुण कुमार पांडेय से रेलवे के परिचालन यात्री सुविधा के बाबत सवाल जवाब किया। संबंधित असुविधा के बारे में पूछताछ की तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को टेक्निकल समस्याओं को यथाशीघ्र ठीक करने का सख्त हिदायत दिया। तत्पश्चात रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर से मेराल स्टेशन पर यात्रियों तथा कर्मियों के लिए पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा रेल कर्मियों के लिए उपलब्ध आवास इत्यादि के बारे में पूछताछ की और दिशा-निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि गढ़वा से चोपन के बीच जल्द से जल्द लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से चल रहा है। दोहरीकरण का काम एक से दो महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्लेटफॉर्म निर्माण का कार्य जल्दी ही प्रारंभ होगा तथा एक से डेढ़ साल के अंदर उसे पूरा कर लिया जाएगा। डीआरएम के साथ बीके सिंह, पंकज कुमार, हरीश कुमार, निरंजन मिज, रामेश्वर प्रसाद के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी व रेलवे पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी