कोरोना से बचाव को रेलवे ने लगाया आक्सीजन कांसेंट्रेटर

जागरण संवाददाता रेणुकूट(सोनभद्र) कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न संगठनों की तरफ से को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 06:27 PM (IST)
कोरोना से बचाव को रेलवे ने लगाया आक्सीजन कांसेंट्रेटर
कोरोना से बचाव को रेलवे ने लगाया आक्सीजन कांसेंट्रेटर

जागरण संवाददाता, रेणुकूट(सोनभद्र) : कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न संगठनों की तरफ से कोरोना संक्रमितों के इलाज व संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। इसी को लेकर रेलवे ने भी लोगों को संजीवनी देने वाली पहल शुरू की है।

महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ललित चंद्र त्रिवेदी के प्रयास से 'युग संस्कृति न्यास' नामक गैर सरकारी संगठन की तरफ से आक्सीजन कांसेंट्रेटर रेलवे को भेंट किया गया है। महाप्रबंधक ने सात कंसेंट्रेटर धनबाद रेल मंडल को प्रदान किया है। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि एक आक्सीजन कांसेंट्रेटर से हवा से ही प्रति मिनट पांच लीटर आक्सीजन बनाया जाता है, जिसे रेलवे चिकित्सालय व हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह उपकरण मंडल रेल चिकित्सालय धनबाद, सब डिविजनल रेलवे अस्पताल पतरातु, चोपन, बरवाडीह, नेसुबो गोमो, बरकाकाना, कोडरमा हेल्थ यूनिटों में एक-एक आक्सीजन कांसेंट्रेटर लगाए गए हैं। महाप्रबंधक के पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की है।

chat bot
आपका साथी