नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन शुरू

शक्तिनगर रेलवे स्टेशन की खड़िया बाजार से बोदरा बाबा पहाड़ी एवं एनसीएल खड़िया परियोजना सीएचपी के पास से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली घुमावदार नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से रेलगाड़ियों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। खड़िया बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाली पुरानी रेलवे ट्रैक को कट कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:19 PM (IST)
नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन शुरू
नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन शुरू

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के खड़िया बाजार से बोदरा बाबा पहाड़ी एवं एनसीएल खड़िया परियोजना सीएचपी के पास से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले घुमावदार नवनिर्मित रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। खड़िया बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाली पुरानी रेलवे ट्रैक को कटकर दिया गया है।

शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से खड़िया बाजार होते हुए कृष्णशिला बीना जाने वाले रेलवे ट्रैक को घुमाकर एनसीएल खड़िया परियोजना के सीएचपी, बोदरा बाबा पहाड़ी होते हुए खड़िया बाजार के पास रेलवे ट्रैक से मिलाने की योजना तो पहले से ही प्रस्तावित थी किन्तु गत एक वर्ष से ट्रैक निर्माण के कार्य में तेजी आ गयी थी। ट्रैक निर्माण के बाद रेलवे विभाग के डीआरएम धनबाद, कमिश्नर रेलवे सेप्टी (सीआरएस) सहित कई अधिकारियों ने ट्रैक का स्थलीय निरीक्षण कर उस पर ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान की। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात 8 बजे नवनिर्मित ट्रैक से सबसे पहले मालगाड़ी चलाई गयी। दूसरे दिन से पुराने रेलवे ट्रैक को कटकर नये रेलवे ट्रैक से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो गया। पुराने रेलवे ट्रैक को हटाकर एनसीएल खड़िया परियोजना के खदान क्षेत्र से परियोजना अपने नवनिर्मित सेन्ट्रल वर्कशाप तक सड़क बनायेगी, जिससे खदान क्षेत्र मे चलने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहन सीधे सेन्ट्रल वर्कशाप में पहुंचे और वर्कशाप से खदान में पहुंच जाय। खदान तथा सेन्ट्रल वर्कशाप के बीच रेलवे ट्रैक होने से खदान से गाड़ियों का आवागमन नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया वर्कशाप बेकार पड़ा था।

chat bot
आपका साथी