पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, अफरा-तफरी

सुलतानपुर : शुक्रवार की सुबह सुलतानपुर से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 54264 के इंजन में लम्भ

By Edited By: Publish:Sat, 11 Jul 2015 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2015 12:21 AM (IST)
पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग,  अफरा-तफरी

सुलतानपुर : शुक्रवार की सुबह सुलतानपुर से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 54264 के इंजन में लम्भुआ के पास अचानक आग लग गई। उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए चालक सूझबूझ से ट्रेन को लम्भुआ स्टेशन तक लाया। जहां पर अग्निशमन यंत्रों व पानी डालकर आग पर आनन-फानन में काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी हरपालगंज स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

सुबह सुलतानपुर से वाराणसी जाने वाली ट्रेन निर्धारित समय पर गंतव्य की ओर रवाना हुई। चालक विकास श्रीवास्तव के मुताबिक जब ट्रेन उतरेटिया-जफराबाद रेलखंड पर लम्भुआ स्टेशन से तीन किमी पहले चौकिया गांव के पास पहुंची थी तभी इंजन से आग की लपटें उठती दिखाई पड़ी। उन्होंने तत्काल सुलतानपुर स्टेशन अधीक्षक व रेलवे नियंत्रण कक्ष को दे दी। इस पर महकमे का अमला सक्रिय हो उठा और कुछ मिनटों के भीतर ही ट्रेन को 8.38 बजे लम्भुआ स्टेशन पर लेकर पहुंच गए। जहां पर पहले से तैयार रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों व पानी की बौछारों से इंजन में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया। स्टेशन अधीक्षक रणविजय ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी