कानपुर भी :::: कानपुर-लखनऊ रेल रूट तीन घंटे बाधित, खड़ी रहीं ट्रेनें

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर सोमवार को ट्रेनों का परिचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:04 AM (IST)
कानपुर भी :::: कानपुर-लखनऊ रेल रूट तीन घंटे बाधित, खड़ी रहीं ट्रेनें
कानपुर भी :::: कानपुर-लखनऊ रेल रूट तीन घंटे बाधित, खड़ी रहीं ट्रेनें

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कानपुर-लखनऊ रेल रूट की डाउन लाइन पर सोमवार को ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे बाधित रहा। दोपहर करीब एक बजे से चार बजे तक ब्लाक लेकर मगरवारा स्टेशन के पास स्लीपर और पटरी बदलने का काम हुआ। इसके साथ ही उन्नाव होकर लखनऊ, रायबरेली और बालामऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल और गंगापुल बायां किनारा स्टेशन के बीच में रोका गया।

सोमवार को नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और दो मालगाड़ियों के मगरवारा स्टेशन से निकलने के बाद डाउन लाइन में ब्लाक लिया गया। इस दौरान मगरवारा में सेमी हाई स्पीड पटरी व स्लीपर बिछाने के साथ उन्नाव जंक्शन पर लूप लाइन में गिट्टी छनाई का काम हुआ। सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार की निगरानी में प्लेजर क्विक रीलेयिग सिस्टम (पीक्यूआरएस) से पटरियों के नवीनीकरण का काम किया गया। रेलवे के अनुसार, ब्लाक अवधि में यात्री ट्रेनों के मुकाबले मालगाड़ियां ज्यादा प्रभावित रहीं। गोरखपुर एक्सप्रेस और जनसाधारण स्पेशल को कानपुर सेंट्रल से गंगापुल बायां किनारा स्टेशन के बीच रोका गया। करीब पौन घंटे तक दोनों ट्रेनें खड़ी रहीं। ब्लाक खत्म होने के बाद इन्हें गुजारा गया।

.......

आपसी तालमेल न बैठने से 'अधर' में नॉन-इंटरलॉकिंग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट के उन्नाव जंक्शन पर होने वाला नॉन-इंटरलॉकिग (एनआइ) कार्य आपसी तालमेल की कमी से सोमवार को फाइनल नहीं हो सका। सिग्नल से जुड़े अधिकारियों ने 13, 14 व 15 जनवरी को प्री व नॉन-इंटरलॉकिग कार्य कराने का प्रस्ताव लखनऊ रेल मंडल कार्यालय में हुई बैठक में रखा। परिचालन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई। अब संभावना 16 जनवरी के बाद तिथियों को निर्धारित करने की जताई जा रही।

chat bot
आपका साथी