कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर लागू हुई सिग्नल की आधुनिक प्रणाली

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सिग्नल की आधुनिक प्रणाली लागू करने के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:13 AM (IST)
कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर लागू हुई सिग्नल की आधुनिक प्रणाली
कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर लागू हुई सिग्नल की आधुनिक प्रणाली

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सिग्नल की आधुनिक प्रणाली लागू करने के लिए उन्नाव जंक्शन पर नॉन-इंटरलॉकिग का कार्य शनिवार को आठ घंटे का ब्लाक लेकर कराया गया। यह ब्लाक अलग-अलग समय में लिया गया। इसमें कानपुर से उन्नाव के रास्ते लखनऊ, रायबरेली व बालामऊ जाने वाली ट्रेन कॉशन देकर पास होती रहीं। वहीं दोपहर में एक बजे से शाम पांच बजे तक लिए गए ब्लाक में कुछ देर के लिए अप व डाउन रूट की सभी ट्रेन बाधित रहीं। कानपुर से लखनऊ आ रही नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस करीब दो मिनट के लिए रोकनी पड़ी।

रेलवे के मुताबिक कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सिग्नल की आधुनिक प्रणाली उन्नाव छोड़ सभी स्टेशनों पर अपनायी जा चुकी थी। शनिवार को उन्नाव जंक्शन पर सिग्नल से जुड़े कार्यों को लेकर नॉन-इंटरलॉकिग का कार्य पूरा कराया गया। 14 जनवरी से यह कवायद जंक्शन पर शुरू कराई गई थी। शुरुआती दो दिनों में लूप लाइन के सिग्नल को लेकर कार्य कराए गए। शनिवार को मुख्य लाइनों पर सिग्नल की नई प्रणाली को अपनाया गया। नॉन-इंटरलॉकिग (एनआइ) तीन चरणों में ब्लाक लेकर कराई गई। पहला ब्लाक सुबह करीब साढ़े सात बजे से डाउन लाइन में दो घंटे का रहा। इसके बाद सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे तक अप लाइन में ब्लाक लिया गया। अंतिम ब्लाक दोपहर एक से शाम पांच बजे तक लिया गया। दोपहर में लिए गए ब्लाक में नई दिल्ली से लखनऊ आ रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को करीब दो मिनट के लिए उन्नाव में रोकना पड़ा। इसके अलावा प्रभावित ट्रेनों में छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन, आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुरी आनंद विहार स्पेशल, राप्तीसागर, गोरखपुर-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रहीं।

chat bot
आपका साथी