खींचतान में पांच घंटे खड़ी रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

वाराणसी : नार्दर्न और पूर्वोत्तर रेलवे की आपसी खींचतान के चलते शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 01:01 AM (IST)
खींचतान में पांच घंटे खड़ी रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

वाराणसी : नार्दर्न और पूर्वोत्तर रेलवे की आपसी खींचतान के चलते शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पांच घंटे से अधिक देर तक खड़ी रही। सुबह 8.40 बजे प्लेटफार्म नम्बर 3 पर आई बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के कर्मचारी दोनों रेलवे क्षेत्र के संदेश का इंतजार करते रहे कि आखिर ट्रेन कहां लेकर जाएं। इसे लेकर नार्दर्न और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारियों में घंटों जिच चलती रही। अन्त में नार्दन रेलवे मुख्यालय नई दिल्ली से निर्देश प्राप्त होने के बाद उत्तर रेलवे वाराणसी कैंट के स्थानीय परिचालन से जुड़े अधिकारियों ने दोपहर 2.20 मिनट पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को अपने कब्जे में लेकर वाशिंग लाइन में धुलाई व फिटनेस के लिए भेजा।

दरअसल अब तक मंडुआडीह से चलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर तक चलती थी। अब यह शुक्रवार से वाराणसी कैंट से राजगीर के लिए कर दी गई है। इस ट्रेन का मेंटिनेंस अब तक मंडुआडीह में होता था। शुक्रवार को इस ट्रेन को मंडुआडीह स्टेशन प्रबंधन ने लिया ही नहीं, लिहाजा ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर देर तक खड़ी रही और बाद में वाशिंग लाइन में भेजी गई। पहली मार्च से मंडुआडीह से नई दिल्ली के बीच 12581/12582 सुपरफास्ट ट्रेन चलनी है। स्टेशन अधीक्षक परिचालन कैंट भरत लाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस अब वाराणसी से राजगीर के बीच संचालित होगी।

chat bot
आपका साथी