स्वतंत्रता सेनानी रद, केवी लेट

वाराणसी : नई दिल्ली रूट पर मार्ग परिवर्तन का असर बुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर दिखा। लगभग 48 घंटे ल

By Edited By: Publish:Thu, 13 Oct 2016 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 13 Oct 2016 01:52 AM (IST)
स्वतंत्रता सेनानी रद, केवी लेट

वाराणसी : नई दिल्ली रूट पर मार्ग परिवर्तन का असर बुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर दिखा। लगभग 48 घंटे लेट नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एक दिन के लिए रद करनी पड़ी। वहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। ऐसे में करेंट काउंटर पर कुछ यात्रियों ने अपना टिकट भी रिफंड कराया। यह सुबह नई दिल्ली से भी तीन घंटे लेट कैंट स्टेशन आई थी। इसके अलावा हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल दस घंटे, अप सारनाथ एक्सप्रेस 4.30 और डाउन 5.30 घंटे लेट रही। हावड़ा-जम्मू हिमगिरी एक्सप्रेस भी 5.30 घंटे लेट कैंट स्टेशन आई।

डीआरएम आए तो चमक उठा स्टेशन

वाराणसी : उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम एके लाहोटी बुधवार सुबह कैंट स्टेशन पहुंचे। इसका असर रहा कि स्टेशन से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया हर स्तर पर चमकता रहा। पूरे परिसर में सफाई के साथ ही गाड़ियां भी व्यवस्थित तरीके से खड़ी कराई गई। बताया गया डीआरएम निजी कार्य से बनारस आए हैं।

chat bot
आपका साथी