माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड पर दोहरीकरण कार्यों के लिए 12 से 17 फरवरी तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

रेल प्रशासन दकी ओर से वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्यो के लिए 12 से 17 फरवरी तक प्री-नान इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक निरस्तीकरण किया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 04:52 PM (IST)
माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड पर दोहरीकरण कार्यों के लिए 12 से 17 फरवरी तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड पर दोहरीकरण कार्यों के लिए 12 से 17 फरवरी तक प्री-नान इंटरलॉक कार्य किया जाएगा।

वाराणसी, जेएनएन।  रेल प्रशासन दकी ओर से वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड रेल खंड पर दोहरीकरण कार्यों के लिए 12 से 17 फरवरी तक प्री-नान इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक निरस्तीकरण किया जाएगा।

मार्ग परिवर्तन

1- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दिनांक-11.02.21 से 19.02.21 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर विशेष एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी होकर चलाई जाएगी।

2- जयनगर से दिनांक-12.02.21 से 19.02.21 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस  अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई- प्रयागराज होकर चलाई जाएगी।

3-सिकंदरा बाद से दिनांक-11.02.21से 19.02.21 तक चलने वाली गाड़ी संख्या-02791 सिकंदरा बाद-दानापुर विशेष एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-दीनदयाल नगर होकर चलाई जाएगी।

4. जयनगर से  दिनांक-12.02.21 से 19.02.21 तक चलने वाली गाड़ी संख्या-02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज होकर चलाई जाएगी।

आंशिक निरस्तीकरण

1. हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या-02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विशेष एक्सप्रेस दिनांक-11.02.21से 19.02.21 तक मंडुवाडीह पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मंडुवाडीह-प्रयागरा रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

2. प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी संख्या-02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विशेष एक्सप्रेस दिनांक-12.02.21 से 20.02.21 तक मंडुवाडीह से ही शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी तथा प्रयागराज रामबाग एवं मंडुवाडीह के मध्य निरस्त रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शुक्रवार को दी।

chat bot
आपका साथी