गाजीपुर में रेलवे के अवैध टिकटों का कारोबारी पकड़ा गया, आरोपित के पास 114 ई टिकट भी मौके से बरामद

मोहम्मद इमरान खान को शुक्रवार की देर रात बारा बाजार थाना गहमर से 114 ई टिकट और पांच हजार तीन सौ नगदी के साथ पकड़ लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:49 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:49 AM (IST)
गाजीपुर में रेलवे के अवैध टिकटों का कारोबारी पकड़ा गया, आरोपित के पास 114 ई टिकट भी मौके से बरामद
गाजीपुर में रेलवे के अवैध टिकटों का कारोबारी पकड़ा गया, आरोपित के पास 114 ई टिकट भी मौके से बरामद

गाजीपुर, जेएनएन। औड़िहार आरपीएफ निरीक्षक नरेश कुमार मीणा और सीआइबी बनारस अरविंद कुमार के संयुक्त टीम ने ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले मोहम्मद इमरान खान को शुक्रवार की देर रात बारा बाजार थाना गहमर से 114 ई टिकट और पांच हजार तीन सौ नगदी के साथ पकड़ लिया। शुक्रवार की सुबह औड़िहार स्टेशन पर चैकिंग के दौरान यात्रियों के पास से फर्जी ई टिकट और उसे उपलब्ध कराने वाले एजेंट का मोबाइल नम्बर मिलने से हडंकंप मच गया।

वही मामले की जानकारी होने के बाद आरपीएफ प्रभारी ने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के साथ संयुक्त टीम बनाकर रेलवे ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले की धर पकड़ में गहमर थाना के बारा बाजार से जन सेवा केंद्र के स्वामी मो. इमरान खान (38) पुत्र खलील खान को 114 अदद ई टिकट जिसकी कीमत 141928 रु के साथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ प्रभारी मीणा ने बताया कि अभियुक्त पिछले दो साल से प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एएनएमएस का अवैध रूप से प्रयोग कर टिकटों का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया है।

आरोपित के दुकान से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक डेक्सटॉप, दो मोबाइल और कम्प्यूटर संबंधित केबिल के साथ पांच बैंक पास बुक और 5300 रुपये नगद बरामद किए गए। उसके दुकान के काउंटर से 44 फर्जी पर्सनल आईडी भी पायी गयी। अभियुक्त इमरान के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एएसआई सुनील कुमार यादव के साथ कांस्टेबल संजय राय, नागेन्द्र, विकास पांडेय, विनय कुमार राय, फेकन यादव और रामबहादुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी