IRCTC ने शुरू की एक और पर्यटन आधारित ट्रेन, वाराणसी से पुरी तक दर्शन का मिलेगा सौभाग्‍य

रेलवे घरों में लंबे समय से कोरोना की वजह से कैद रहे लोगों के लिए बेहतर टूर पैकेज ला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को रेलवे की पर्यटन आधारित आइआरसीटीसी सेवा की ओर से एक और टूर पैकेज की घोषणा पर्यटकों के लिए की गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 01:23 PM (IST)
IRCTC ने शुरू की एक और पर्यटन आधारित ट्रेन, वाराणसी से पुरी तक दर्शन का मिलेगा सौभाग्‍य
आइआरसीटीसी सेवा की ओर से एक और टूर पैकेज की घोषणा पर्यटकों के लिए की गई है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के दौरान मार्च माह से ही रेलवे की मानो चेन पुलिंग हो चुकी है। ऐसे में रेलवे को अब पटरी पर लाने के लिए रेलवे घरों में लंबे समय से कोरोना की वजह से कैद रहे लोगों के लिए बेहतर टूर पैकेज ला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को रेलवे की पर्यटन आधारित आइआरसीटीसी सेवा की ओर से एक और टूर पैकेज की घोषणा पर्यटकों के लिए की गई है।

आईआरसीटीसी के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की गई है। आइआरसीटीसी द्वारा महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सस्ते और सभी सुविधाओं को शामिल करते हुए एक समावेशी टूर पैकेज में से एक 'भारत दर्शन' की यात्रा का मौका दिया है। इस यात्रा के दौरान प्राथमिकता हालांकि मध्‍य प्रदेश के पर्यटक हैं लेकिन यात्रा का पड़ाव वाराणसी - प्रयागराज - गया - गंगासागर - पुरी भी होगा। धार्मिक महत्‍व के स्‍थलों वाराणसी - प्रयागराज - गया - गंगासागर - पुरी को कवर करते हुए रेलवे की मंशा धार्मिक पर्यटन को गति देना है जाे लंबे समय से गतिविधि ठप पड़ी थी।

टूर के लिए बोर्डिंग पॉइंट : इंदौर - देवास - उज्जैन - शुजालपुर - सीहोर - श्रीधराराम नगर (बैरागढ़) - विदिशा - गंजबासौदा - बीना - खुरई - सौगोर - दमोह - कटनी - मैहर - सतना।

महत्‍वपूर्ण स्‍थल : अनूपपुर - कटनी - दमोह - सौगोर - खुरई - बीना - गंजबासौदा - विदिशा - श्रीहिराराम नगर (बैरागढ़) - सीहोर - शुजालपुर - उज्जैन - देवास - इंदौर।

पैकेज शुल्क : स्लीपर क्लास के लिए - 9,450 / - (सेवा कर सहित), जबकि थर्ड एसी वर्ग के लिए - 11,550 / - (सेवा कर सहित)। उल्लिखित सभी मूल्य प्रति व्यक्ति के अाधार पर है।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि समय अस्थायी है और इसमें बदलाव भी हो सकता है, अंतिम परिचालन रेलवे परिचालन का समय विभाग द्वारा जारी किया जाएगा और यात्रा शुरू होने से 1-2 दिन पहले पर्यटकों को सूचित किया जाएगा। आठ दिसंबर से यह यात्रा इंदौर से सुबह पांच बजे शुरू होगी। यात्रा के दौरान पर्यटकों को ठहराव और नाश्‍ता, लंच और डिनर की व्‍यवस्‍था आइआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। इस बाबत गुरुवार को आइआरसीटीसी की ओर से उनके नियमित उपभोक्‍ताओं को मेल के जरिए यह सूचना दी गई है। टूर के संबंध में शेष जानकारी आइआरसीटीसी के अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

chat bot
आपका साथी