Kashi-Kevadia Express : अब 17 जनवरी को मिलेगी काशी- केवड़िया की सौगात, दो दिन के अंदर जारी होगा शेड्यूल

काशीवासियों को कोरोना काल में पहली नई ट्रेन की सौगात 17 जनवरी को मिलेगी। खास यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र काशी- केवड़िया एक्सप्रेस समेत आठ नई ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। दो दिन के अंदर अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:10 AM (IST)
Kashi-Kevadia Express : अब 17 जनवरी को मिलेगी काशी- केवड़िया की सौगात, दो दिन के अंदर जारी होगा  शेड्यूल
काशीवासियों को कोरोना काल में पहली नई ट्रेन की सौगात 17 जनवरी को मिलेगी।

वाराणसी, जेएनएन। काशीवासियों को कोरोना काल में पहली नई ट्रेन की सौगात 17 जनवरी को मिलेगी। खास यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र काशी- केवड़िया एक्सप्रेस समेत आठ नई ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही दभोई जंक्शन (केवड़िया), दभोई- चंदोड़- केवड़िया ब्रॉडगेज रेल लाइन व प्रताप नगर- केवड़िया रेलखंड पर विधुतीकरण की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में रेलमंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल की मौजूदगी रहेगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकता की मिशाल भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में रेलवे की कई योजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे। 11.20 बजे काशी- केवड़िया एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लॉकडाउन के बाद घोषित नई ट्रेनों में दादर- केवड़िया एक्सप्रेस, अहमदाबाद- केवड़िया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन- केवड़िया एक्सप्रेस, रीवा- केवड़िया एक्सप्रेस, चेन्नई- केवड़िया एक्सप्रेस, प्रताप नगर- केवड़िया मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और केवड़िया- प्रताप नगर मेमू ट्रेन शामिल है। हालांकि आधिकारिक घोषणा के बाबत रेलवे बोर्ड स्तर पर तैयारियां चल रही है। दो दिन के अंदर अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

प्रस्तावित ट्रेन का मंगलवार को सुबह 9 बजे ट्रायल रन हुआ

कैंट रेलवे स्टेशन से केवड़िया (गुजरात) के लिए प्रस्तावित ट्रेन का मंगलवार को सुबह 9 बजे ट्रायल रन हुआ। 19+1 कोच के साथ रैक प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई। ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम रैक के फिटनेस समेत संरक्षा के सभी मानकों का परीक्षण कर रही है। वाराणसी- प्रतापगढ़ सेक्शन में ट्रेन को गति देकर विभिन्न पहलुओं को देखा जा रहा है। ट्रायल रन के बाद ट्रेन दोपहर बाद तक वापस लौटेगी। तकनीकी टीम के सदस्य रिपोर्ट बनाकर लखनऊ मंडल कार्यालय को सौंंप देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी