हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस में बैग चोरी होने पर ट्रेन में लूट की अफवाह से मची अफरा-तफरी

हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपती का बैग नगर उटारी से पहले किसी उचक्के ने उड़ा दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 11:45 AM (IST)
हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस में बैग चोरी होने पर ट्रेन में लूट की अफवाह से मची अफरा-तफरी
हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस में बैग चोरी होने पर ट्रेन में लूट की अफवाह से मची अफरा-तफरी

सोनभद्र, जेएनएन। हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपती का बैग नगर उटारी से पहले किसी उचक्के ने उड़ा दिया। ट्रेन भोर में करीब ढाई बजे जैसे ही दुद्धी स्टेशन पार किया महिला बैग गायब देख हंगामा शुरू कर दी। इस दौरान चेनपुलिंग कर ट्रेन को गेट नंबर 64 के करीब रोक दिया।

ट्रेन रुकते ही रेल कर्मियों ने ब्रेक आदि ठीक करने के बाद जैसे ही ट्रेन को बढाया दंपती ने पुनः चेनपुलिंग कर दिया। इससे ट्रेन में लूट की अफवाह फैल गई। चालक ने मामले से तत्काल स्टेशन मास्टर अलीराज हवारी को वाकी-टाकी से सूचित किया। एसएम ने स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों के साथ ही पीआरवी एवं स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। इससे रेलवे व पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार की  अलसुबह करीब पौने तीन बजे दुद्धी स्टेशन के आगे गेट नंबर 64 को लूट की आशंका पर पुलिस एवं आरपीएफ के जवानों ने पूरी तरह से घेर लिया। इस बीच जब लोगों का सामना ट्रेन के एस टू बोगी में सफर करने वाले चोरी के शिकार दंपती से हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। दंपती को समझाने के साथ आरपीएफ के जवान उन्हें चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कराने की सलाह देते हुए ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किये।

chat bot
आपका साथी