दो माह शक्तिनगर-सिंगरौली नहीं जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, मरम्मत के चलते लिया गया निर्णय

शक्तिनगर रेलवे स्टेशन मास्टर डीएन शाह ने बताया कि पहले ही दिन शक्तिनगर से दो सौ यात्रियों ने टिकट बुक कराया। त्रिवेणी एक्सप्रेस मार्च तक केवल चोपन से टनकपुर तक चलेगी। उसके बाद आदेश आने पर उसे शक्तिनगर तक संचालित किया जाएगा। इस ट्रेन में हाइब्रिड कोच लगाए गए हैं।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 09:05 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 09:05 AM (IST)
दो माह शक्तिनगर-सिंगरौली नहीं जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, मरम्मत के चलते लिया गया निर्णय
त्रिवेणी एक्सप्रेस मार्च तक केवल चोपन से टनकपुर तक चलेगी।

सोनभद्र, जेएनएन। कोरोना संक्रमण काल में 11 माह से बंद सिंगरौली-शक्तिनगर रेलवे स्टेशनों से टनकपुर तक वाया चोपन-प्रयागराज-लखनऊ होकर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस बुधवार को शक्तिनगर स्टेशन से अपने तय समय पर रवाना हुई। यह ट्रेन टनकपुर से दो फरवरी को सुबह 8.25 बजे चलकर शक्तिनगर सुबह 8.20 बजे पहुंची। शक्तिनगर से तीन फरवरी को सायंकाल 3.45 मिनट पर टनकपुर के लिए रवाना हुई। शक्तिनगर रेलवे स्टेशन मास्टर डीएन शाह ने बताया कि पहले ही दिन शक्तिनगर से दो सौ यात्रियों ने टिकट बुक कराया।

गुरुवार से त्रिवेणी एक्सप्रेस मार्च तक केवल चोपन से टनकपुर तक चलेगी। उसके बाद आदेश आने पर उसे शक्तिनगर तक संचालित किया जाएगा। इस ट्रेन में हाइब्रिड कोच लगाए गए हैं। इससे यात्रा आरामदायक तथा हादसों को लेकर बेफिक्री रहेगी। यह खास तकनीक पर बनाए कोच होते हैं, जिसमें जन-धन की आशंका कम रहती है। शक्तिनगर- सिंगरौली से प्रयागराज तक इलेक्ट्रिक इंजन से तथा प्रयागराज से टनकपुर तक डीजल इंजन से इस ट्रेन का संचालन होगा। इसके अलावा बरवाडीह-चोपन लिंक त्रिवेणी इस ट्रेन में चोपन रेलवे स्टेशन पर नहीं जुड़ेगी। क्योंकि इसका परिचालन स्थाई रूप से बंद हो गया है। 

 

शक्तिनगर-सिंगरौली क्षेत्र के यात्रियों को होगी परेशानी 

त्रिवेणी एक्सप्रेस अगले दो माह तक चोपन से ही अपने गंतव्य टनकपुर तक जाएगी। चोपन से आगे शक्तिनगर और सिंगरौली तक के स्टेशनों पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत चोपन से आगे जाने वाली शक्तिनगर और सिंगरौली ङ्क्षलक ट्रेन आगामी मार्च तक शक्तिनगर और सिंगरौली नहीं जा सकेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस रेलखंड पर शक्तिनगर और सिंगरौली पर लगातार रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी