ट्रेन से हो रही थी सांपों की तस्‍करी, मटकी में सांप छोडकर तस्‍कर फरार Varanasi news

जम्मूतवी से चलकर रविवार को कैंट स्टेशन पहुंची बेगमपुरा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में विषैले सांप से भरा हुआ मटका मिला।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 02:55 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 10:37 PM (IST)
ट्रेन से हो रही थी सांपों की तस्‍करी, मटकी में सांप छोडकर तस्‍कर फरार Varanasi news
ट्रेन से हो रही थी सांपों की तस्‍करी, मटकी में सांप छोडकर तस्‍कर फरार Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। जम्मू तवी से चलकर कैंट स्टेशन पहुंची 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस के जनरल कोच में रविवार को सांप बरामद हुए। ट्रेन में दो सांप अलग-अलग मटकों में भरे गए थे। जीआरपी ने इन्हें तस्करी के लिए ले जाने का शक जाहिर किया। जीआरपी के जवानों को कोच में गश्त करता देख तस्कर मौके से फरार हो गए। जीआरपी सांपों के मटके को लेकर जीआरपी कैंट स्टेशन थाने ले आई और वन विभाग को सूचना दे दी। 

रविवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद कैरेज एंड वैगन इकाई के रेल कर्मी ट्रेन की सफाई कर रहे थे। इंजन के पीछे स्थित सामान्य बोगी में दो बड़े मटके लावारिस हालत में मिले। शक होने पर  कंट्रोल के जरिए ये सूचना जीआरपी को दी गई। 

जब प्लेटफार्म पर मौजूद सिपाहियों ने आकर मटके की जांच की तो अंदर सांप देख हैरान रह गए। जवानों ने अधिकारियों को सूचना देते हुए मटकों को अपने कब्जे में ले लिया। सांप से भरे मटके मिलने से सबसे बड़ा सवाल ये रहा कि अगर यात्रियों के रहते इन मटकों में से सांप बाहर आ जाते तो भीड़ भाड़ वाली ट्रेन में हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। देर शाम वन विभाग की टीम ने कैंट जीआरपी से सांपों को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सांपों को कोबरा व धामिन प्रजाति का बताया जा रहा है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी