यह अंधेरा नही वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन संख्‍या चार की तस्‍वीर है, सूरत कैसे निखरे!

कैंट रेलवे स्‍टेशन संख्‍या चार पर इन दिनों अंधेरे का साम्राज्‍य कायम है, कब, कौन, कहां, कैसे और किससे अंधेरे में टकरा जाए, चोटिल हो जाए कोई भरोसा नहीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 08:22 PM (IST)
यह अंधेरा नही वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन संख्‍या चार की तस्‍वीर है, सूरत कैसे निखरे!
यह अंधेरा नही वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन संख्‍या चार की तस्‍वीर है, सूरत कैसे निखरे!
वाराणसी (जेएनएन) । कैंट रेलवे स्‍टेशन संख्‍या चार पर इन दिनों अंधेरे का साम्राज्‍य कायम है। कब कौन कहां कैसे किससे अंधेरे में टकरा जाए, चोटिल हो जाए कोई भरोसा नहीं। वैसे तो कैंट रेलवे स्‍टेशन को चमकाने की कवायद जोरों पर है मगर दूसरे प्‍लेटफार्मों पर अंधेरे का साम्राज्‍य स्‍टेशन के चमक की कलई खोलता नजर आता है। इस बाबत मंगलवार देर रात कैंट रेलवे स्‍टेशन से प्‍लेटफार्म संख्‍या चार की फोटो टिवटर पर यात्री अरविंद गुप्‍ता ने साझा करते हुए स्‍टेशन की व्‍यवस्‍था को कठघरे में खड़ा किया।

शाम होते ही अंधेरा कायम होने पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा। प्रकरण की शिकायत टिवटर पर ही पीएम, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय से लेकर विभागीय अधिका‍रियों को भी की गई है मगर नतीजा शिफर रहा। थोडी देर बाद एक अन्‍य टवीट में स्‍टेशन पर निर्माण कार्य और बुजुर्गों को हो रही तकलीफ संबंधी जानकारी भी साझा की गई है। 

chat bot
आपका साथी