जा रहे हैं कानपुर तो गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन और निरस्तीकरण की लें जानकारी

उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर में स्थित पनकी रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन जबकि निरस्तीकरण भी किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:30 PM (IST)
जा रहे हैं कानपुर तो गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन और निरस्तीकरण की लें जानकारी
जा रहे हैं कानपुर तो गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन और निरस्तीकरण की लें जानकारी
वाराणसी : उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर में स्थित पनकी रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन तथा निरस्तीकरण किया गया है। 13413-13414 मालदा टाउन-भिवानी फरक्का एक्स 12 सितंबर से 24 सितंबर तक निरस्त रहेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्स को नंदगांव स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

ट्रेनों का रुट डायवर्जन

बनारस से होकर जाने वाली 13237-13239 कोटा-पटना एक्स 12 से 14 सितंबर तक आगरा कैंट, मथुरा के बजाए फर्रूखाबाद, कासगंज के रास्ते चलेगी। इसी तरह 14853, 14863, 14865 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्स. मथुरा की बजाए  बांदीकुई, आगरा फोर्ट, टूंडला के रास्ते चलेगी। वहीं 22433 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल 15, 18 व 22 सितंबर को अनवरगंज की बजाए कानपुर फर्रूखाबाद होकर जाएगी। 

chat bot
आपका साथी