लखनऊ से बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीटीई ने छोड़ी ट्रेन, डीआरएम ने किया सस्पेंड

लखनऊ से बनारस इंटरसिटी को शनिवार को बनारस तक ड्यूटी पर आ रहे टीटीई को उस समय महंगा पड़ गया जब वो अपने घर पहुंचने पर चार्ट कोच अटेंडेंट को थमाकर चले गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 02:39 PM (IST)
लखनऊ से बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीटीई ने छोड़ी ट्रेन, डीआरएम ने किया सस्पेंड
लखनऊ से बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीटीई ने छोड़ी ट्रेन, डीआरएम ने किया सस्पेंड

वाराणसी (जेएनएन) । लखनऊ से बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को शनिवार को बनारस तक ड्यूटी पर आ रहे टीटीई को उस समय महंगा पड़ गया जब वो अपने घर रायबरेली पहुंचने पर अपना चार्ट कोच अटेंडेंट को थमाकर चले गए। बीच रास्ते में ड्यूटी छोड़कर टीटीई के जाने के बाबत यात्रियों ने उनसे सवाल किया तो अर्दब में लेकर शांत करा दिया। एक यात्री ने मामले की शिकायत बनारस में सक्रिय समाज सेवी संस्था के चेतन उपाध्याय से की। इस पर उन्होंने रात में लखनऊ डीआरएम को सूचना दी। डीआरएम ने बनारस कैंट स्टेशन पर जांच कराने की बात कही।

कैंट स्टेशन से लगी गलत रिपोर्ट

मामले में हड़कंप मच गया और तूल पकड़ने पर आनन फानन गलत रिपोर्ट लगाते हुए टीटीई को ड्यूटी पर बता दिया गया। इस पर उपाध्याय को रेल अधिकारियों ने झूठी शिकायत करने की घुड़की भी दी। वहीं कैंट स्टेशन रेल कर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता चेतन उपाध्याय से शिकायत वापस लेने का दबाव डाला गया। इस बीच उपाध्याय ने टीटीई अनिल विक्रम से बात होने का दावा किया और रिकॉर्डिंग में टीटीई रायबरेली स्थित घर पर खाना खाने की बात कबूलने का दावा किया। पूरे मामले की जानकारी दोबारा डीआरएम सतीश कुमार को होने पर उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर से बात कर टीटीई के सस्पेंशन का फरमान सुना दिया। टीटीई लखनऊ स्टाफ से सम्बद्ध था लिहाजा उसपर जांच लखनऊ में की जायेगी।

chat bot
आपका साथी