Vande Bharat Express: वंदे भारत से यात्रा करने पर निशुल्क मिलेगी ये चीज, रेलवे ने जारी किया नया अपडेट

अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को आधा लीटर (500 एमएल) रेलनीर निश्शुल्क दिया जाएगा। मांगने पर दूसरी बोतल भी निश्शुल्क दी जाएगी। पहले वंदे भारत एक्सप्रेस में अलग से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के लिए यात्रियों को शुल्क चुकाना पड़ता था। हालांकि टिकट के साथ बुक स्नैक्स में पानी के पैसे नहीं लगते थे। अब नई योजना के अंतर्गत आधा लीटर पानी लेने पर पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By Rakesh Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Publish:Thu, 08 Feb 2024 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2024 03:50 PM (IST)
Vande Bharat Express: वंदे भारत से यात्रा करने पर निशुल्क मिलेगी ये चीज, रेलवे ने जारी किया नया अपडेट
वंदे भारत से यात्रा करने पर निशुल्क मिलेगी ये चीज, रेलवे ने जारी किया नया अपडेट

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को आधा लीटर (500 एमएल) रेलनीर निश्शुल्क दिया जाएगा। मांगने पर दूसरी बोतल भी निश्शुल्क दी जाएगी। पहले वंदे भारत एक्सप्रेस में अलग से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के लिए यात्रियों को शुल्क चुकाना पड़ता था। हालांकि टिकट के साथ बुक स्नैक्स (नाश्ता) में पानी के पैसे नहीं लगते थे।

अब नई योजना के अंतर्गत आधा लीटर पानी लेने पर पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस व्यवस्था को देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में लागू किया जाएगा। आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को आधा लीटर पानी के पैसे नहीं लगेंगे।

महानगरी एक्सप्रेस में कुलियों का कब्जा, सौ रुपये में बेची सीट

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को महानगरी एक्सप्रेस के जनरल कंपार्टमेंट में सौ - सौ रुपये में सीट बेचने का मामला प्रकाश में आया। रवि यादव नामक यात्री ने सीटों का सौदा करने वाले कुलियों के खिलाफ़ इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ' एक्स ' पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की।

रवि यादव ने रेल प्रशासन से सवाल उठाए कि इन्हें ऐसा करने की अनुमति किसने दी? इस शिकायत का संज्ञान लेकर शिकायती प्रकोष्ठ रेल सेवा ने संबंधित विभाग को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, एक हजार 68 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा यह मार्ग; लखनऊ के लिए सफर होगा आसान

chat bot
आपका साथी