Varanasi Kevadia Express ट्रायल रन पर निकली, फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद रैक को क्लियरेंस

कैंट रेलवे स्टेशन से केवड़िया (गुजरात) के लिए प्रस्तावित ट्रेन का मंगलवार को सुबह 9 बजे ट्रायल रन हुआ। 19+1 कोच के साथ रैक प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई। ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम रैक के फिटनेस समेत संरक्षा के सभी मानकों का परीक्षण कर रही है।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:05 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 05:28 PM (IST)
Varanasi Kevadia Express ट्रायल रन पर निकली, फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद रैक को क्लियरेंस
कैंट रेलवे स्टेशन से केवड़िया (गुजरात) के लिए प्रस्तावित ट्रेन का मंगलवार को सुबह 9 बजे ट्रायल रन हुआ।

वाराणसी, जेएनएन। कैंट रेलवे स्टेशन से केवड़िया (गुजरात) के लिए प्रस्तावित ट्रेन का मंगलवार को सुबह 9 बजे ट्रायल रन हुआ। 19+1 कोच के साथ रैक प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई। ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम रैक के फिटनेस समेत संरक्षा के सभी मानकों का परीक्षण कर रही है। वाराणसी- प्रतापगढ़ सेक्शन में ट्रेन को गति देकर विभिन्न पहलुओं को देखा जा रहा है। ट्रायल रन के बाद ट्रेन दोपहर बाद तक वापस लौटेगी। तकनीकी टीम के सदस्य रिपोर्ट बनाकर लखनऊ मंडल कार्यालय को सौंंप देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। 

chat bot
आपका साथी