Forest Fire in Uttarakhand: सर्दी के मौसम में भी धधके वन पंचायत के जंगल, तेजी से फैली आग, लाखों का नुकसान

Forest Fire in Uttarakhand सर्दियों के सीजन में इस बार अब तक बारिश नहीं होने से जंगल भी सूखे हुए हैं। हवालबाग ब्लाक के अंतर्गत वन पंचायत में आग लग गई। काफी देर तक जंगल धधकते रहे। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 06 Jan 2023 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 06 Jan 2023 10:44 AM (IST)
Forest Fire in Uttarakhand: सर्दी के मौसम में भी धधके वन पंचायत के जंगल, तेजी से फैली आग, लाखों का नुकसान
Forest Fire in Uttarakhand: हवालबाग ब्लाक के अंतर्गत वन पंचायत में आग लग गई।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Forest Fire in Uttarakhand: फायर सीजन से पहले ही सर्द मौसम में भी अब जंगल धधकना शुरू हो गए हैं। गुरुवार को हवालबाग ब्लाक के अंतर्गत वन पंचायत में आग लग गई। काफी देर तक जंगल धधकते रहे। इस दौरान लाखों की वन संपदा खाक हो गई। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे।

अब तक बारिश नहीं होने से जंगल भी सूखे

सर्दियों के सीजन में इस बार अब तक बारिश नहीं होने से जंगल भी सूखे हुए हैं। वहीं अभी फायर सीजन शुरू भी नहीं हो सका और सूखे के बीच जंगलों में आग की आशंका भी बढ़ गई है। गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे हवालबाग ब्लाक के ज्योली-कनेरी-खूंट की सीमा में वन पंचायत में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी।

बड़े हिस्से में काफी दूर क्षेत्र तक आग से नुकसान

देखते ही देखते पूरी वन पंचायत को आग ने आगोश में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली तो वह आग बुझाने मौके पर पहुंच गए। अपराह्न साढ़े तीन बजे से देर शाम तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे। इस दौरान वन पंचायत के बड़े हिस्से में काफी दूर क्षेत्र तक आग से नुकसान हो गया।

एक बार काबू पाने के बाद फिर से आग धधक गई

ज्योली प्रधान देव सिंह भोजक ने बताया कि तीन बजे से आग लगी हुई थी। ग्रामीणों को साथ लेकर आग बुझाने में जुटे। कुछ देर आग काबू में आई, लेकिन इसके बाद फिर से आग धधक गई।

वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। आग बुझाने में उप प्रधान हिमांशु भोज, मेघा देवी, नंदी देवी, गोविंद राम, रमेश सलाल आदि रहे। अल्मोड़ा वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि आग वन पंचायत क्षेत्र में लगी है, जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी