बांध से पहले रेल लाइन बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पंचेश्वर बांध से पहले रेल लाइन बनाने की मांग संघर्ष समिति के सदस्यो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 05:23 PM (IST)
बांध से पहले रेल लाइन बनाने की मांग
बांध से पहले रेल लाइन बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पंचेश्वर बांध से पहले रेल लाइन बनाने की मांग संघर्ष समिति के सदस्यों ने की। जिले में रेल लाइन के लिए 11 दिन से सदस्य अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने का फैसला किया है।

बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के तहसील परिसर में जारी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि विकास के नाम पर पंचेश्वर बांध को जबरन थोपा जा रहा है। जबकि सरकार यदि वास्तव में विकास चाहती है तो बांध से पहले रेल लाइन देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बांध के नाम पर पहाड़ की जनता को विनाश के मुंह में धकेला जा रहा है। जबकि रेल लाइन से पहाड़ को रोजगार व तरक्की मिलेगी। जिस पर सरकार को पहले विचार करने की जरूरत है। महासचिव खड़क राम आर्या ने बताया कि 11वें दिन शिवराज ¨सह व प्रकाश राम आर्या धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि रेल संघर्ष समिति अपनी आखिरी सांस तक जनता के हित की लड़ाई जारी रखेगी। इस मौके पर गो¨वद ¨सह भंडारी, संजय साह जगाती, केवल ¨सह ड्योढ़ी, कुंवर राम आर्या, धीरज चंद्र जोशी, विशनदत्त भट्ट, पार्वती पांडे, सरस्वती गैलाकोटी, राधा नेगी, अंजू राज, मालती पांडे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी