उत्तराखंड के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, IMD के रेड अलर्ट के पूर्वानुमान के बाद जिलाधिकारी का फैसला

उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है। मानसून के दस्तक देने से जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर पहाड़ों के दरकने व बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। इसी बीच अब मौसम विभाग ने भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट के बाद मंगलवार को स्कूलों को बंद करने के आदेश...

By ghanshyam joshi Edited By: Riya Pandey Publish:Mon, 01 Jul 2024 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 10:30 PM (IST)
उत्तराखंड के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, IMD के रेड अलर्ट के पूर्वानुमान के बाद जिलाधिकारी का फैसला
उत्तराखंड के इस जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित

HighLights

  • बागेश्वर में मौसम विभाग का रेड अलर्ट
  • रेड अलर्ट के बाद स्कूल प्रशासन ने लिया फैसला
  • 1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कक्षा एक से 12 वीं तथा आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय बंद रहेंगे।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान अनुसार जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना है। जिसके कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूलों को बंद करने के आदेश

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दो जुलाई यानी मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा एक से 12 तक), आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बाढ़ जैसी स्थिति? भाजपा सरकार पर भड़की कांग्रेस, मानसून की पहली बौछार ने बड़े दावों की खोली पोल

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: सुनो पर्यटकों! अब उत्तराखंड में जमकर होगी बारिश, देहरादून समेत छह जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

chat bot
आपका साथी