Clorine Gas Leak : खुलने लगीं हादसे की परतें, चोर की छेड़खानी से पूरे इलाके में फैल गई थी गैस

पुलिस की ओर से प्लाट स्वामी और केयरटेकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को झाझरा क्षेत्र में एक खाली प्लाट के चारों ओर अजीब सी दुर्गंध उठने लगी। जिससे क्षेत्रवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला प्लाट में रखे सिलिंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है।

By Vijay joshi Edited By: Nitesh Srivastava Publish:Wed, 10 Jan 2024 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2024 08:51 PM (IST)
Clorine Gas Leak : खुलने लगीं हादसे की परतें, चोर की छेड़खानी से पूरे इलाके में फैल गई थी गैस
प्लॉट में रखा क्लोरीन सिलेंडर लीक होने के दौरान का दृश्य

HighLights

  • झाझरा में प्लाट में रखे सात में से क्लोरीन के छह सिलिंडर थे खाली
  • लोहा चोरी करने आए चोर ने किया सिलिंडर को खोलने का प्रयास

जागरण संवाददाता, देहरादून। झाझरा में क्लोरीन गैस रिसाव मामले में पुलिस की जांच जारी है। अब तक की जांच में पता चला है कि केवल एक ही सिलिंडर में क्लोरीन गैस थी, बाकी खाली थे। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि रात को चोरी के इरादे से प्लाट में घुसे एक बदमाश ने सिलिंडर को खोलकर लोहा निकालने का प्रयास किया, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया और चोर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस की ओर से प्लाट स्वामी और केयरटेकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को झाझरा क्षेत्र में एक खाली प्लाट के चारों ओर अजीब सी दुर्गंध उठने लगी। जिससे क्षेत्रवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

पुलिस ने जांच की तो पता चला प्लाट में रखे सिलिंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। सोमवार रात को ही प्लाट के मालिक दीपक गुप्ता को सूचना दी गई, जिस पर उन्होंने केयर टेकर नरेंद्र कुमार को जेसीबी सहित मौके पर भेजा।

जेसीबी चालक जैसे ही प्लाट में घुसा तो उसे गैस चढ़ने लगी। उसने काम करने से हाथ खड़े कर दिए और चला गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले व्यक्तियों को दरवाजे व खिड़कियां पूरी तरह से बंद करने को कहा और फायर ब्रिगेड को बुलाया। इसके बाद सेलाकुई से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं। गैस रिसाव बढ़ने पर आठ फिट गहरा गड्ढा खोदा गया, जिसमें पानी व चूना भरा गया। इसके बाद जिस सिलिंडर से गैस रिसाव हो रहा था, उसे गड्ढे में दबा दिया गया।

इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी झाझरा उप निरीक्षक दीपक मैठाणी की तहरीर पर प्लाट मालिक दीपक गुप्ता निवासी निर्भय नगर आगरा व केयर टेकर नरेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर के विरुद्ध मानव जीवन खतरे में डालने, प्रदूषण फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

साथ ही सिलिंडर का नोजल खोलने वाले चोर को भी तलाशा जा रहा है। दीपक गुप्ता ने तीन वर्ष पूर्व वाटर प्लांट बंद होने पर वहां से बचे हुए क्लोरीन गैस के सिलिंडर प्लाट में रख दिए थे।

chat bot
आपका साथी