Water Crisis : जल संस्थान का दफ्तर सामने, फिर भी दो दिन से नहीं आया पानी

बताते चलें कि विद्यापीठ मार्ग के ठीक सामने जल संस्थान का मुख्य कार्यालय ट्यूबवैल व वाटर टैंक मौजूद है। बावजूद इसके दो दिनों से क्षेत्रवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी राजीव राघव सुभाष शर्मा हरीश ग्रोवर सूरज शर्मा ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन अधिकारी उनकी समस्या को हल नहीं कर रहे हैं।

By javed hayat rizvi Edited By: Mohammed Ammar Publish:Fri, 17 May 2024 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2024 10:05 PM (IST)
Water Crisis : जल संस्थान का दफ्तर सामने, फिर भी दो दिन से नहीं आया पानी
जल संस्थान का दफ्तर सामने, फिर भी दो दिन से नहीं आया पानी

संवाद सहयोगी, जागरण विकासनगर: इन दिनों नगर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। विकासनगर के मेन बाजार स्थित जल संस्थान के मुख्य कार्यालय के ठीक सामने विद्यापीठ मार्ग वाले क्षेत्र में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है, जिससे वहां के लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी पेयजल संकट दूर न होने पर क्षेत्रवासियों में जल संस्थान के प्रति रोष बढ़ रहा है।

बताते चलें कि विद्यापीठ मार्ग के ठीक सामने जल संस्थान का मुख्य कार्यालय, ट्यूबवैल व वाटर टैंक मौजूद है। बावजूद इसके दो दिनों से क्षेत्रवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी राजीव राघव, सुभाष शर्मा, हरीश ग्रोवर, सूरज शर्मा ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या को हल नहीं कर रहे हैं।

उधर, हरबर्टपुर के कोर्ट रोड हरिपुर व ढकरानी के कई वार्ड में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। जल संस्थान के अधिकारियों के तमाम दावे क्षेत्र में खोखले साबित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी निशा खातून, सुमन लता, कमलेश, बीना शर्मा, आशा शर्मा, सरताज, इंदु देवी, शशि निठानी, निशा, नफीस, रहनुमा आदि ने बताया कि अधिकारियों से कार्यालय में मिलकर शिकायत करने के बावजूद अभी तक लो प्रेशर की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वहीं, जलकल अभियंता जयपाल सिंह ने बताया अवर अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आवश्यकता के हिसाब से पानी के टैंकर भी भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी