इस बार ए-1 श्रेणी रैंकिंग की दौड़ में दून स्टेशन भी शामिल Dehradun News

इस बार रेलवे ने ए-1 श्रेणी की रैंकिंग की दौड़ में दून स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इ यह टीम सर्वे पर गोपनीय रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी।

By Edited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 09:38 AM (IST)
इस बार ए-1 श्रेणी रैंकिंग की दौड़ में दून स्टेशन भी शामिल Dehradun News
इस बार ए-1 श्रेणी रैंकिंग की दौड़ में दून स्टेशन भी शामिल Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। इस बार रेलवे ने ए-1 श्रेणी की रैंकिंग की दौड़ में दून स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इस कड़ी में दून स्टेशन में रेलवे की टीम ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। यह टीम सर्वे पर गोपनीय रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। वहीं, खास बात यह कि पिछली बार दून स्टेशन ने देश के टॉप इंप्रूवमेंट स्टेशन श्रेणी में छठा स्थान पाया था, जिस वजह से इस बार दून स्टेशन को ए-1 श्रेणी के स्टेशनों के सर्वे के लिए चुना गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों की टीम शनिवार को दून स्टेशन में सर्वे के लिए पहुंच गई है। टीम का नेतृत्व सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर मनोज पांडे कर रहे हैं। 

यह टीम बेहद गोपनीय तरीके से स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी। टीम के सदस्य स्टेशन, शौचालय, रेल लाइनों व ट्रेनों की स्वच्छता का आकलन करेगी। बताया जा रहा है कि टीम के आने की जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को भी नहीं दी गई। टीम लोगों से सीधे स्टेशन में स्वच्छता व व्यवस्थाओं के बारे में राय जान सकती है। हालांकि, रेलवे के अधिकारी दून पहुंची टीम के सर्वे किए जाने को लेकर जानकारी देने से बच रहे हैं।

इंप्रूवमेंट ए-वन श्रेणी की टॉप-10 सूची

रैंकिंग----स्टेशन----2018---------2017---------इंप्रूवमेंट 1-------भोपाल-------833.6-----499.2---------334.4 2-------दरभंगा-------757.1-----497.8---------259.3 3--------टाटानगर-----871.8-----616.2--------255.6 4--------चेन्नई इजी.--844.3----596.6---------247.7 5--------अंबाला कैंट---773.7----541-----------232.7 6--------देहरादून-------813.5-----581.7--------231.9 7--------तिरूपति-------965-------737.2--------227.7 8--------जोधपुर--------978-------759.2--------218.8 9--------मुंबई सीएसटी-893.4---679.1---------214.4 10---------दादर--------766.4------560.4--------206

गणेश चंद (निदेशक, दून रेलवे स्टेशन) का कहना है कि स्वच्छ रेलवे अभियान के तहत हो रहे ए-1 श्रेणी के स्टेशनों की रैंकिंग के लिए सर्वे किए जाने हैं। इसमें देहरादून का भी चयन हुआ है। शनिवार को सर्वे के लिए रेलवे की टीम के आने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि सर्वे गोपनीय हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बेटिकट यात्रा का मामला, चेकिंग में लापरवाही पर दो रोडवेज निरीक्षक सस्पैंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बैटरी चालित वाहनों को बढ़ावा देने की तैयारी Dehradun News

chat bot
आपका साथी